नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मध्य प्रदेश में इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीन टी 20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में तूफानी 118 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. अपने इस शानदार शतक की बदौलत रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. डेविड मिलर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए इसी साल 29 अक्टूबर को 35 गेंदों का सामना कर धुआंधार सेंचुरी लगाई थी. रोहित भारत की तरफ से टी20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जिस समय रोहित शर्मा गेंदों को बाउंड्री के बाहर पहुंचा रहा थे उस समय मैदान पर उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उनकी पत्नी रितिका मौजूद थीं. रोहित शर्मा ने शतक लगाने के बाद इंस्टाग्राम पर रितिका के साथ ली गई सेल्फी अपलोड की. उन्होंने लिखा कि ये रहा मेरा लकी चार्म है. टी20 मैच से एक दिन पहले रितिका का बर्थडे था. बता दें कि इससे पहले जब रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था उस समय भी उनकी पत्नी स्टेडियम में मौजूद थी और उस दिन दोनों की शादी की सालगिरह भी थी.
बीते दिनों ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में धमाकेदार पारी खेलते हुए दोहरा शतक जमाया था. शानदार पारी खेलने के बाद रोहित ने ट्वीट कर विराट और अनुष्का को शादी की बधाई दी थी . उन्होंने लिखा था, ‘आप दोनों को मुबारक हो! विराट कोहली मैं तुम्हारे साथ हसबैंड हैंडबुक शेयर करूंगा. अनुष्का शर्मा, सरनेम कायम रखना.
अनुष्का शर्मा ने इसका जवाब देते हुए धन्यवाद कहा और उनकी इस पारी की तारीफ की थी. अनुष्का के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा के ट्वीट का जवाब दिया था और साथ ही रोहित को उनके तीसरे दोहरे शतक की बधाई दी थी. कोहली ने जबाव देते हुए ट्वीट किया था ‘शुक्रिया रोहित, और हसबैंड हैंडबुक के साथ प्लीज दोहरे शतक लगाने की हैंडबुक भी शेयर करें.’ रोहित शर्मा ने अब विराट कोहली की बात मान ली है और अपने शतक बनाने की बात का खुलासा कर दिया है.
रोहित शर्मा ने भारत और श्रीलंका के बीच चल रही 3 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में धुआंधार रन बरसाते हुए 11 चौके और 8 छक्कों के साथ अपना शतक पूरा किया. डेविड मिलर के बाद रोहित शर्मा विश्व में दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होने सबसे तेज सेंचुरी बनाई है. भारत में ये रिकॉर्ड पहले के एल राहुल के नाम था जिन्होने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 46 गेंदों पर 100 रन बनाए थे. इसके बाद रोहित भारत में अब सबसे तेज टी 20 का शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में शतक जड़कर अंतरराष्ट्रीय टी-20 के सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड साझा रूप से अपने नामकर लिया है.
टी 20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, नाम हुए कई रिकॉर्ड
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…