ये खबर हर भारतीय के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है और इस समय कोलंबो में मौजूद है. हालांकि भारतीय टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. सीरीज आगे होगी या नहीं इस बारे में अब तक फैसला नहीं हुआ है.
कोलंबो. श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया और फैंस के लिए एक बहुत बुरी खबर आई है. मंगलवार को टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेलना है उससे पहले ही क्रिकेट फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा जब उन्हें पता चला कि श्रीलंका में 10 दिन के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया गया है. दरअसल श्रीलंका में पिछले कुछ समय से बौद्ध और मुस्लिम वर्ग के बीच सांप्रदायिक हिंसा चल रही है जिसकी वजह से श्रीलंका सरकार को ये बड़ा फैसला करना पड़ा ये खबर हर भारतीय के लिए इसलिए भी जरूरी है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है और इस समय कोलंबो में मौजूद है. हालांकि भारतीय टीम पूरी तरह से सुरक्षित है. सीरीज आगे होगी या नहीं इस बारे में अब तक फैसला नहीं हुआ है.
इस त्रिकोणीय सीरीज में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। रोहित शर्मा इस सीरीज के लिए भारत के कप्तान हैं. सीरीज के लिए नियमित कप्तान विराट कोहली, दिग्गज विकेटकीपर- बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एवं जसप्रीत बुमराह, स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम देकर नए चेहरों को टीम में शामिल किया है.