VIDEO : शिखर धवन ने भुवी से पूछा शादी का सवाल, तो मिला ऐसा दिलचस्प जबाव

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर से 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भुवनेश्वर ने ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन कर 8 विकेट हासिल किए थे. उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट हासिल किए. उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. शिखर और भुवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
VIDEO : शिखर धवन ने भुवी से पूछा शादी का सवाल, तो मिला ऐसा दिलचस्प जबाव

Aanchal Pandey

  • November 21, 2017 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा. श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छुट्टी दी गई है. भुवी-धवन दोनों भारतीय खिलाड़ी इंस्टाग्राम पर डाली गई एक वीडियों में भुवी की शादी को लेकर बातचीत करते नजर आ रहे हैं . इस वीडियो को धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. भुवनेश्वर कुमार ने सोमवार को उस वीडियो में अपनी शादी की तारीख 23 नवंबर की भी पुष्टि की है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धवन ने भुवी को शादी की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं.

धवन ने भुवी से पूछा, ‘लो जी हमारा एक और शेर कल जोरू का गुलाम बन जाएगा. मोतीचूर का लड्डू जो खाए वो भी पछताए जो ना खाए वो भी पछताए, कैसा लग रहा है और क्या तैयारी है? इस पर भुवी ने जबाव देते हुए कहा, ‘ शादी कल नहीं 23 नवंबर को हैं. तैयारी वैसे कुछ नहीं है जो किया है घर वालों ने किया हैं, अभी मैच खेलकर आए हैं थके हैं तो पता नहीं वहां जाकर क्या फीलिंग आएगी. भुवी ने इशारों में हीं धवन से कहा आप लोगों से ही सुनी है कि शादी की फीलिंग होती होती है.

https://www.instagram.com/p/BbuBnXzhpfb/?taken

आपको बता दें कि इससे पहले भुवी ने अपनी कुछ फैंमली मेंबर्स और दोस्तों की मौजूदगी में 4 नवंबर को ग्रेटर नोएडा में नुपुर नागर के साथ सगाई की थी.

भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में खेला जा रहा टेस्ट सीरीज का पहला मैच ड्रॉ हो गया है. चौथे दिन के खेल से आगे खेलतेे हुए भारत ने 08 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. दूसरी पारी में भारत के पास 230 रन की बढ़त थी. कोहली ने 104 नाबाद रन की पारी खेली और ये विराट का बतौर कप्तान 11वां टेस्ट शतक है. इसी लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 75 रन पर 07 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि अंतिम समय में मैच काफी रोमांचक हो गया था क्योंकि भारत को जीतने के लिए केवल विकेट की दरकार थी, लेकिन पर्याप्त समय नहीं होने के कारण मैच ड्रॉ की स्थिति में ही खत्म हो गया.

Ind vs SL: भारतीय टीम को टेस्ट में लगे दो बड़े झटके, निजी कारणों से हटे ये दो दिग्गज

https://youtu.be/WNaE889EG9Y

https://youtu.be/rH_myI-E6qk

Tags

Advertisement