नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छुट्टी दी गई है. भुवनेश्वर के स्थान पर तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया है. बता दें कि 23 नवंबर को मेरठ में शादी के चलते टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट से हट गए हैं. वहीं ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन निजी कारणों से दूसरे टेस्ट से हट गए हैं. वह दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले टेस्ट के बाद रिलीज जारी करके बताया कि भुवनेश्वर कुमार और धवन को 14 सदस्यीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार दोनों ने चयनकर्ताओं से व्यक्तिगत कारणों से इजाजत मांगी थी.
इससे पहले भी धवन पत्नी की तबियत खराब होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हट गए थे. शिखर धवन के दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं होने के कारण नागपुर में होने वाले मैच में मुरली विजय का राहुल के साथ ओपनिंग पर उतरना लगभग तय है. ऑलराउंडर विजय शंकर को अगले टेस्ट में मौका मिलना बेहद मुश्किल है. अगर भारत को तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो उमेश यादव और शमी के साथ इशांत उतर सकते हैं. शंकर पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. शंकर तमिलनाडु की वनडे टीम के कप्तान हैं. वह 32 प्रथम श्रेणी मैचों में 1671 रन और 27 विकेट ले चुके हैं.
VIDEO : जब क्रिकेट के मैदान पर देखते ही देखते होने लगी ओलों की बारिश, आसमान में छा गया अंधकार
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…