भारत और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। बारिश से बाधित इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच के आखिरी दिन विराट कोहली ने शतक जमाया. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार दोनों ने चयनकर्ताओं से व्यक्तिगत कारणों से इजाजत मांगी थी.
नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बदलाव किए गए हैं. भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को छुट्टी दी गई है. भुवनेश्वर के स्थान पर तमिलनाडु के ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में शामिल किया है. बता दें कि 23 नवंबर को मेरठ में शादी के चलते टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे और तीसरे टेस्ट से हट गए हैं. वहीं ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन निजी कारणों से दूसरे टेस्ट से हट गए हैं. वह दिल्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी करेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पहले टेस्ट के बाद रिलीज जारी करके बताया कि भुवनेश्वर कुमार और धवन को 14 सदस्यीय टीम से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार दोनों ने चयनकर्ताओं से व्यक्तिगत कारणों से इजाजत मांगी थी.
NEWS – Bhuvneshwar Kumar and Shikhar Dhawan released from Indian Test team. Vijay Shankar has been named as Bhuvneshwar Kumar’s replacement in the squad #INDvSL
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
The duo made a request to the selectors and the team management to release them owing to personal reasons.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
Mr. Dhawan is available for selection for the third Test.
— BCCI (@BCCI) November 20, 2017
इससे पहले भी धवन पत्नी की तबियत खराब होने के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से हट गए थे. शिखर धवन के दूसरे टेस्ट में शामिल नहीं होने के कारण नागपुर में होने वाले मैच में मुरली विजय का राहुल के साथ ओपनिंग पर उतरना लगभग तय है. ऑलराउंडर विजय शंकर को अगले टेस्ट में मौका मिलना बेहद मुश्किल है. अगर भारत को तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है तो उमेश यादव और शमी के साथ इशांत उतर सकते हैं. शंकर पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं. शंकर तमिलनाडु की वनडे टीम के कप्तान हैं. वह 32 प्रथम श्रेणी मैचों में 1671 रन और 27 विकेट ले चुके हैं.
VIDEO : जब क्रिकेट के मैदान पर देखते ही देखते होने लगी ओलों की बारिश, आसमान में छा गया अंधकार