डरबन. पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से डरबन में शुरू होने वाली छह वनडे मैचों की सीरीज के दौरान कई रिकॉर्ड बना सकते हैं. धोनी बल्लेबाजी में 10,000 रन और विकेटकीपिंग में 400 शिकार हासिल करने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. धोनी से आगे टीम इंडिया के सिर्फ तीन ही ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम वन-डे क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन हैं। पहले नंबर पर हैं सचिन तेंदुलकर (18,426), दूसरे नंबर सौरव गांगुली (11,363) और तीसरे नंबर हैं राहुल द्रविड (10, 889 रन)
विकेटकीपिंग की बात करें तो धोनी को वनडे में 400 शिकार पूरे करने के लिये केवल दो कैच या स्टंप की जरूरत है। उन्होंने अब तक 293 कैच और रिकार्ड 105 स्टंप सहित कुल 398 शिकार किये हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा (482), आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) ने ही उनसे अधिक शिकार किये हैं। यही नहीं धोनी को कैच का तिहरा शतक पूरा करने के लिये भी केवल सात कैच की दरकार है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दुनिया के चौथे विकेटकीपर होंगे। उनसे पहले गिलक्रिस्ट, बाउचर और संगकारा इस मुकाम पर पहुंचे हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस सीरीज के दौरान 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो सकते हैं जिसके लिये उन्हें केवल दो छक्कों की दरकार है. कोहली ने अब तक 202 मैचों में 98 छक्के लगाये हैं. वनडे में अब तक 32 बल्लेबाजों ने छक्के लगाने का सैकड़ा पूरा किया है. इनमें सात भारतीय धोनी (216), तेंदुलकर (192), गांगुली (190), रोहित शर्मा (163), युवराज सिंह (155), वीरेंद्र सहवाग (135) और सुरेश रैना (120) भी शामिल हैं.
अमेरिका के लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग ने पूरे अमेरिका में तबाही मचा…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स के आसपास के जंगलों में गुरुवार को लगी आग देखते-देखते पूरे…
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…