India vs South Africa 1st Test: 28 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा इसके साथ ही विराट कोहली की टीम इंडिया दूसरे दिन टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. विशाखापत्तनम के वाईएस राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए.
नई दिल्ली. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के वाईएस राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के प्लेयर्स का बल्ला जमकर बोल रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया. मयंक अग्रवाल के करियर का यह पहला दोहरा शतक है. मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले टीम इंडिया के 23वें क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा के 176 रन पर आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल मजबूती से क्रीज पर खड़े रहे और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले 23 वें भारतीय बन गए.
मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंन 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था. इससे पहले उन्होंने 4 पारियों में 39.28 की औसत से तीन अर्धशतक की सहायता से 275 रन बनाए थे.
And DOUBLE TON it is!👏#MayankAgarwal became the SECOND Indian batsman after Virender Sehwag to score a double hundred in a Test against South Africa.
Congratulations! pic.twitter.com/4xMW0LIRbX— Akashvani आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) October 3, 2019
Great Concentration & Determination…👍
Excellent 💯Double Century💯 by #MayankAgarwal🏏
🇮🇳#INDvsSA🇿🇦 pic.twitter.com/KnfxweDsb5— Vineeth Menon⚕️ (@Vineeth_Menon93) October 3, 2019
https://twitter.com/imakashm196/status/1179668299619033089
Take a bow, Mayank Agarwal 🙌🙌@Paytm #INDvSA pic.twitter.com/ESHjPbXP1A
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
150 runs for @mayankcricket here in Vizag 🙌🙌
Live – https://t.co/67i9pBSlAp #INDvSA pic.twitter.com/11syAs7wlH
— BCCI (@BCCI) October 3, 2019
https://www.youtube.com/watch?v=P7uy3Z1PoOU
मयंक अग्रवाल ने 371 गेंदों पर 215 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के जड़े. इस समय सोशल मीडिया पर मयंक अग्रवाल ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए सभी लोग मयंक अग्रवाल को बधाई दे रहे हैं.