Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, ऐसा कारनामा करने वाले बने टीम इंडिया के 23वें क्रिकेटर

India vs South Africa 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने जड़ा दोहरा शतक, ऐसा कारनामा करने वाले बने टीम इंडिया के 23वें क्रिकेटर

India vs South Africa 1st Test: 28 वर्षीय मयंक अग्रवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा इसके साथ ही विराट कोहली की टीम इंडिया दूसरे दिन टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. विशाखापत्तनम के वाईएस राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 176 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisement
India vs South Africa 1st Test
  • October 3, 2019 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापत्तनम के वाईएस राज शेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के प्लेयर्स का बल्ला जमकर बोल रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक जड़ा. इसके साथ ही उन्होंने एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया. मयंक अग्रवाल के करियर का यह पहला दोहरा शतक है. मयंक अग्रवाल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले टीम इंडिया के 23वें क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा के 176 रन पर आउट होने के बाद  मयंक अग्रवाल मजबूती से क्रीज पर खड़े रहे और  टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले 23 वें भारतीय बन गए. 

मयंक अग्रवाल भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग के बाद दूसरे ऐसे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच में अफ्रीकी टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा है. उन्होंन 26 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में टेस्ट डेब्यू किया था. इससे पहले उन्होंने 4 पारियों में 39.28 की औसत से तीन अर्धशतक की सहायता से 275 रन बनाए थे.

https://twitter.com/imakashm196/status/1179668299619033089

https://www.youtube.com/watch?v=P7uy3Z1PoOU

मयंक अग्रवाल ने 371 गेंदों पर 215 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के जड़े. इस समय सोशल मीडिया पर मयंक अग्रवाल ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए सभी लोग मयंक अग्रवाल को बधाई दे रहे हैं.

Rohit Sharma Test Century Memes: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, सोशल मीडिया पर अनोखे अंदाज में दी लोगों ने बधाई

India Vs South Africa 1st Test Visakhapatnam Weather Update: भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट मैच में बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा विशाखापट्टनम का मौसम

Tags

Advertisement