मुंबई: टीम इंडिया बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई. रवाना होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई की टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है. हम सिर्फ अपने खेल पर फोकस करेंगे. विराट कोहली ने कहा है कि क्रिकेट का खेल गेंद और बल्ले से खेला जाता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें घर या बाहर खेलने से कोई फर्क पड़ता है. अगर हम अफ्रीका के हालात में खुद को ढाल पाते हैं तो निश्चित रूप से हम वहां अच्छा करने में कामयाब होंगे. विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट में वापसी करना कठिन नहीं है क्योंकि यह मेरे खून में है, जैसा कि यह टीम के दूसरे सदस्यों और टीम मैनेजमेंट के साथ भी है, इसलिए पेशेवर जिंदगी में वापस आना मुश्किल काम नहीं है.
विराट ने साउथ अफ्रीका के मुश्किल हालात के बारे में कहा कि यह सबकुछ आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है. अगर आप मानसिक रूप से वहां नहीं हैं, तो हर तरह के हालात आपको घरेलू जैसे ही लगते हैं. उन्होंने कहा कि आपको विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वहां की संस्कृति में पूरी तरह से ढलना होता है.
विराट कोहली ने कहा हम वहां कुछ साबित करने नहीं जा रहे हैं. हम वहां सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने और देश के लिए अपना शत-प्रतिशत देने जा रहे हैं. देश के लिए खेलना बहुत बड़ी बात होती है. अगर आप कोई मैच जीतते हैं तो आपको खुशी होती है. हमारा काम अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. 2013 में जब हम दक्षिण अफ्रीका गए थे, तो वहां हम काफी उत्साहित थे. हमने वहां जोहानिसबर्ग में एक टेस्ट जीता था. हमारा गेंदबाजी अटैक बहुत अनुभवी था. हमारे पास वहां के हालात में ढलने के लिए वहां काफी दिन होंगे. हम लोग ज्यादा इस पर ध्यान देते हैं कि ज्यादा देर तक अभ्यास करे.
साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले शिखर धवन को इंजरी, पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…