दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बोले विराट कोहली, हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई है. रवाना होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई की भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि हमें किसी को कुछ भी साबित नहीं करना है. हम सिर्फ अपने खेल पर फोकस करेंगे.

Advertisement
दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बोले विराट कोहली, हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है

Aanchal Pandey

  • December 28, 2017 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: टीम इंडिया बुधवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना हो गई. रवाना होने से पहले मीडिया को संबोधित  करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उम्मीद जताई की टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि हमें किसी को कुछ साबित नहीं करना है. हम सिर्फ अपने खेल पर फोकस करेंगे. विराट कोहली ने कहा है कि क्रिकेट का खेल गेंद और बल्ले से खेला जाता है. उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें घर या बाहर खेलने से कोई फर्क पड़ता है. अगर हम अफ्रीका के हालात में खुद को ढाल पाते हैं तो निश्चित रूप से हम वहां अच्छा करने में कामयाब होंगे. विराट कोहली ने कहा कि क्रिकेट में वापसी करना कठिन नहीं है क्योंकि यह मेरे खून में है, जैसा कि यह टीम के दूसरे सदस्यों और टीम मैनेजमेंट के साथ भी है, इसलिए पेशेवर जिंदगी में वापस आना मुश्किल काम नहीं है.

विराट ने साउथ अफ्रीका के मुश्किल हालात के बारे में कहा कि यह सबकुछ आपकी मानसिकता पर निर्भर करता है. अगर आप मानसिक रूप से वहां नहीं हैं, तो हर तरह के हालात आपको घरेलू जैसे ही लगते हैं. उन्होंने कहा कि आपको विदेशी दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वहां की संस्कृति में पूरी तरह से ढलना होता है. 

विराट कोहली ने कहा हम वहां कुछ साबित करने नहीं जा रहे हैं. हम वहां सिर्फ अच्छी क्रिकेट खेलने और देश के लिए अपना शत-प्रतिशत देने जा रहे हैं. देश के लिए खेलना बहुत बड़ी बात होती है. अगर आप कोई मैच जीतते हैं तो आपको खुशी होती है. हमारा काम अपना सर्वश्रेष्ठ देना है. 2013 में जब हम दक्षिण अफ्रीका गए थे, तो वहां हम काफी उत्साहित थे. हमने वहां जोहानिसबर्ग में एक टेस्ट जीता था. हमारा गेंदबाजी अटैक बहुत अनुभवी था. हमारे पास वहां के हालात में ढलने के लिए वहां काफी दिन होंगे. हम लोग ज्यादा इस पर ध्यान देते हैं कि ज्यादा देर तक अभ्यास करे. 

साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले शिखर धवन को इंजरी, पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध

1992 से लेकर अब तक का सबसे दमदार पेस अटैक, विराट कोहली के ये पांच धुरंधर जिन पर निर्भर रहेगा साउथ अफ्रीका दौरा

Tags

Advertisement