Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs South Africa: एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में छाए रहे विराट कोहली, बनाये ये खास रिकॉर्ड

India Vs South Africa: एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में छाए रहे विराट कोहली, बनाये ये खास रिकॉर्ड

India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संपन्न 6 एकदिवसीय मैचों की श्रंख्ला का समापन हो गया है. भारत ने बड़े ही शानदार तरीके से इस सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया है. इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज छाए रहे. वहीं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके कारण उन्हें 26 साल के बाद अपनी सरजमीं पर भारत के हाथों एक बड़े अंतर से एकदिवसीय मैचों की श्रंख्ला गंवानी पड़ी.

Advertisement
India vs South Africa
  • February 17, 2018 4:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच संपन्न 6 एकदिवसीय मैचों की श्रंख्ला का समापन हो गया है. भारत ने बड़े ही शानदार तरीके से इस सीरीज को 5-1 से अपने नाम किया है. इस पूरी सीरीज में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज छाए रहे. वहीं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके जिसके कारण उन्हें 26 साल के बाद अपनी सरजमीं पर भारत के हाथों एक बड़े अंतर से एकदिवसीय मैचों की श्रंख्ला गंवानी पड़ी. इस सीरीज में कई खास रिकॉर्ड बने. आइये नजर डालते हैं उन खास रिकॉर्ड्स पर.

दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर 26 साल बाद जीती एकदिवसीय मैचों की सीरीज
भारत इससे दौरे पर पहले दक्षिण अफ्रीका के 5 दौरे कर चुका था, लेकिन उसे कभी भी सीरीज जीतने में सफलता नहीं मिली थी. लेकिन 2017-18 में कोहली की टीम ने वो कारनामा कर दिखाया, जो कारनामा, अजहरुद्दीन, सचिन, सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी की टीम दक्षिण अफ्रीका में नहीं कर सकीं थीं. कप्तान विराट कोहली की टीम ने ना सिर्फ दक्षिण अफ्रीका को इसी के घर में हराया बल्कि उसे 5-1 के बड़े अंतर से शिकस्त दी.

विदेशों में सीरीज के 5 मैच जीतने का कारनामा
भारत ने विदेशी सरजमीं पर खेली गई एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 5 मैच जीतने का कारनामा तीसरी बार किया. इस सीरीज में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 5-1 से हराया. इससे पहले भारत ने 2013 में जिम्बाब्वे को 5-0 और 2017 में श्रीलंका को 5-0 से हराया हैं. श्रीलंका का कारनामा भी विराट कोहली के नेतृत्व में किया गया था.

एकदिवसीय मैचों की द्वीपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा रन
शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ संपन्न वनडे सीरीज में कप्तान विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगला. कोहली इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले बल्लेबाज रहे. कोहली ने इस सीरीज के कुल 6 मैचों में 558 रन बनाए. जिसमें कोहली के 3 शतक शामिल हैं. एकदिवसीय मैचों की द्वीपक्षीय सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले कोहली दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. जिन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाए थे.

एक सीरीज में तीन शतक
विराट कोहली ने इस 6 मैचों की सीरीज में तीन शतक लगाए. ये कारनामा करने वाले कोहली भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सौरभ गांगुली 2003 विश्व कप और वीवीएस लक्ष्मण 2004 में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में ये कारनामा कर चुके हैं.

India Vs South Africa: शतकीय पारी के साथ वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने बनाया एक और विश्व रिकॉर्ड

Tags

Advertisement