India Vs South Africa: विराट कोहली वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने का कारनामा किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के ही ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाए थे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान दिन प्रति दिन एक नया मुकाम हासिल करते जा रहे हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए 6 वें एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली ने सीरीज का अपना तीसरा और कुल एकदिवसीय मैचों के 35वां शतक पूरा किया. इस पारी में कोहली ने 129 रन बनाए. अपनी इस शतकीय पारी के साथ ही कोहली ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. कोहली एकदिवसीय मैचों की द्वीपक्षीय श्रंख्ला में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. कोहली ने अपने साथी रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा.
बता दें कि इससे पहले एकदिवसीय मैचों की द्वीपक्षीय श्रंख्ला में यह रिकॉर्ड भारत के ही ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम था जिन्होंने एक सीरीज में 491 रन बनाए थे. विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट करियर में 9500 रन भी पूरे कर लिए. 6 वनडे मैचों की सीरीज में कोहली ने तीन शतक और एक अर्द्धशतक लगाया है. वहीं अगर टीम की बात करें तो भारत ने 26 साल बाद दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर कोई एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज जीती हैं. वो भी 5-1 के बड़े अंतर से.
सेंचुरियन में खेले गए 6वें एकदिवसीय मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की धारदार गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल 204 रनों पर ही सिमट गई. शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट, युजवेंद्र चहल और जसप्रित बुमराह को 2-2 विकेट और कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने 1-1 विकेट लिए. वहीं भारत ने इस आसान से लक्ष्य को कप्तान विराट कोहली के शतक की बदौलत 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
https://www.youtube.com/watch?v=svG-0P00Ldo