इससे पहले उन्होंने पहले वनडे में भी शतकीय पारी खेली थी. तीसरे वनडे में भी उन्होंने रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद एक जिम्मेदारी वाली पारी खेली और 7 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
केपटाउन. लगातार रनों की बारिश कर रहे भारत के क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में करियर का 34वां शतक जड़ दिया है. विराट कोहली का वनडे सीरीज का ये दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने पहले वनडे में भी शतकीय पारी खेली थी. तीसरे वनडे में भी उन्होंने रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद एक जिम्मेदारी वाली पारी खेली और 7 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया.
इसी के साथ विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान की लिस्ट में टॉप पर आ गए है. उन्होंने इस शतक से साथ सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट के नाम अू कप्तान के तौर पर 12वां शतक लगाया है. गांगुली के नाम 11 शतक थे. आपको जानकार हैरानी होगी कि सौरव गांगुली ने 142 पारियों में 11 शतक बनाए थे, जबकि कोहली ने केवल 42 पारियों में 12 शतक जड़ दिए हैं
विराट कोहली इस सीरीज में अब तक जितने रन बना चुके हैं, वह किसी भी एशियाई टीम के कप्तान के वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हैं. उनसे पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन ने 1992-93 में 232 रन बनाए थे. विराट कोहली का ये वनडे में 34वां शतक है.
विराट कोहली ने 160 रन की पारी खेली, जो कि वनडे क्रिकेट में साउथ अफ्रीका में किसी भी भारतीय खिलाड़ी का अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, उन्होंने 2003 में साउथ अफ्रीका में नामीबिया के खिलाफ 152 रन की पारी खेली थी.
तीसरी बार विराट कोहली ने वनडे में 150 रन या उससे अधिक की पारी खेली. हालांकि वनडे में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा बार 150 या उससे अधिक की पारी खेलने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर के नाम है. दोनों ने 5 बार 150 या उससे अधिक की पारी खेली. वहीं गौतम गंभीर, सौरव गांगुली और वीरेन्द्र सहवाग तीनों ने ने दो-दो बार ये कारमाना किया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के कप्तान विराट कोहली ने ठोका वनडे करियर का 34वां शतक