Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे Preview: केपटाउन में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी विराट ब्रिगेड

भारत- साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे Preview: केपटाउन में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी विराट ब्रिगेड

अब तक सीरीज के खेले गए शुरुआती दो वनडे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने बैटिंग के साथ बॉलिंग के मोर्चे में भी साउथ अफ्रीका को करारी मात दी है. साउथ अफ्रीका का वनडे सीरीज में अब तक प्रदर्शन फीका रहा है.

Advertisement
भारत दक्षिण अफ्रीका चौथा वनडे
  • February 6, 2018 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउन.  भारत साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की में 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया की नजर केपटाउन में होने वाले तीसरे वनडे पर जीतने पर होगी. विराट सेना ने जिस तरह से पहले दो वनडे मैचों में जीत हासिल की है उससे भारत की जीत आसान लग रही है. भारत के गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों जबरदस्त लय में है. साउथ अफ्रीका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से मात दी थी. लेकिन तीसरे टेस्ट में जीत के बाद से टीम इंडिया के हौसले बुलंद है. अब तक सीरीज के खेले गए शुरुआती दो वनडे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने बैटिंग के साथ बॉलिंग के मोर्चे में भी साउथ अफ्रीका को करारी मात दी है. साउथ अफ्रीका का वनडे सीरीज में अब तक प्रदर्शन फीका रहा है.

साउथ अफ्रीका की टीम वनडे सूरीज में अपने खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण बैकफुट पर आ गई है. साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स वनडे सीरीज में एक भी मैच नहीं खेल सके हैं. चौथे मैच से पहले उनके फिट होने की उम्मीद नहीं है. इसके बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज फाफ डु प्‍लेसिस के उंगुली में चोट की वजह वनडे और T20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.

इन दो खिलाड़ियों की चोट की वजह से साउथ अफ्रीका पहले से ही परेशान था. अब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डि कॉक भी घायल हो गए हैं. कलाई में लगी चोट की वजह से वो ना सिर्फ वनडे सिरीज बल्कि भारत के खिलाफ होने वाली T20 सिरीज भी नहीं खेल पाएंगे. इन तीन खिलाड़ियों के घायल होने के बाद साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लग गया है.

भारत- साउथ अफ्रीका महिला वनडे : कोहली ब्रिगेड के बाद मिताली की टीम का जलवा, महिला अफ्रीकी टीम को 88 रन से रौंदा

India vs South Africa Third odi cape town Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/Wwnm09F8zb8

Tags

Advertisement