नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से लौटी टीम इंडिया के इरादे इस सीरीज को लेकर काफी बुलंद हैं. टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी. इसलिए ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को भी आसानी से हरा देगी. वैसे अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों पर नजर डाली जाए तो भारत का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन एक बात है जो टी20 सीरीज के दौरान भारत के आड़े आ सकती है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर आज तक कोई टी20 मैच नहीं जीत पाई है. अगर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया तो विराट कोहली की टीम की राह आसान नहीं होगी.
आंकड़ों पर गौर करें तो साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच भारतीय सरजमीं पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं. इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 2 अक्टूबर 2015 को खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया. इसके बाद दोनो टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 5 अक्टूबर 2015 को कटक में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से शिकस्त दी. वहीं 8 अक्टूबर 2015 को कोलकाता में बारिश के चलते मैच नहीं खेला जा सका.
भारत अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी टीमों को टी20 मैचों में अपने घरेलू मैदानों पर हरा चुका है. वहीं आज तक भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर पहली जीत का इंतजार है.
वैसे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम पर हमेशा भारी पड़ी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इन 13 टी20 मुकाबलों में भारत ने 8 और साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. विराट कोहली की टीम इस बार साउथ अफ्रीका को हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…