Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India Vs South Africa T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अपने होम ग्राउंड्स पर कभी नहीं जीता टी20 मैच, धर्मशाला में होगी विराट कोहली की टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा

India Vs South Africa T20I Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत अपने होम ग्राउंड्स पर कभी नहीं जीता टी20 मैच, धर्मशाला में होगी विराट कोहली की टीम इंडिया की अग्नि परीक्षा

South Africa Ke Khilaf T20 Series Mein Rachegi Itihas: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 15 सिंतबर से शुरू हो रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हिमाचल प्रदेश स्थित धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया के हौंसले बुलंद हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस बार टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराकर नया कीर्तिमान स्थापित करना चाहेगी. टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है.

Advertisement
India Vs South Africa T20I Series
  • September 12, 2019 2:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज 15 सितंबर से हो रहा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा. हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे से लौटी टीम इंडिया के इरादे इस सीरीज को लेकर काफी बुलंद हैं. टीम इंडिया ने कैरेबियन टीम को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी थी. इसलिए ये कहा जा रहा है कि भारतीय टीम टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को भी आसानी से हरा देगी. वैसे अगर भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों पर नजर डाली जाए तो भारत का पलड़ा भारी रहा है. लेकिन एक बात है जो टी20 सीरीज के दौरान भारत के आड़े आ सकती है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर आज तक कोई टी20 मैच नहीं जीत पाई है. अगर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा की तरह शानदार प्रदर्शन किया तो विराट कोहली की टीम की राह आसान नहीं होगी.

आंकड़ों पर गौर करें तो साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच भारतीय सरजमीं पर अब तक तीन मैच खेले गए हैं. इन दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 2 अक्टूबर 2015 को खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया. इसके बाद दोनो टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 5 अक्टूबर 2015 को कटक में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से शिकस्त दी. वहीं 8 अक्टूबर 2015 को कोलकाता में बारिश के चलते मैच नहीं खेला जा सका.

भारत अपने घरेलू मैदानों पर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश जैसी टीमों को टी20 मैचों में अपने घरेलू मैदानों पर हरा चुका है. वहीं आज तक भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों पर पहली जीत का इंतजार है.

वैसे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम पर हमेशा भारी पड़ी है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं. इन 13 टी20 मुकाबलों में भारत ने 8 और साउथ अफ्रीका ने 5 मैच जीते हैं. इन आंकड़ों से पता चलता है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. विराट कोहली की टीम इस बार साउथ अफ्रीका को हराकर इस रिकॉर्ड को तोड़ नया कीर्तिमान स्थापित करेगी.

Virat Kohli On MS Dhoni: विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2016 क्वार्टर फाइनल की फोटो शेयर कर महेंद्र सिंह धोनी को किया याद, कहा- माही के वजह से जीते थे मैच

England Vs Australia 5th Ashes Test Online Live Streaming: 12 सिंतबर को लंदन में इंग्लैंड बनााम ऑस्ट्रेलिया पांचवां एशेज टेस्ट, जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

https://youtu.be/Hr-7kNBXa9M

Tags

Advertisement