India vs South Africa T20I, Test Match Full Schedule: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 सीरीज की शुरुआत 15 सितंबर से होगी. दोनोें देशों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. तीन टी20 मैचों के बाद भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसाका पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका ने टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है. वहीं भारत ने भी टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है.
नई दिल्ली. India vs South Africa T20I, Test Match Full Schedule: वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद भारत अगली सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 15 सिंतबर को शुरू होगा. तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मकुाबला धर्मशाला में 15 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका ने बीते दिनों टी20 सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. वहीं हाल ही में बीसीसीआई ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.
टेस्ट सीरीज के नजरिए से अगर देखा जाए तो ये साउथ अफ्रीका का सातवां भारत दौरा होगा. साउथ अफ्रीका की टीम लंब से समय से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम बार साल 2006-7 में भारतीय सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही. उसके बाद से साउथ अफ्रीका आज तक भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीता पाया. वहीं अगर बात टी20 सीरीज की हो तो दक्षिण अफ्रीका ने भारत में सिर्फ एक बार टी20 सीरीज खेली है जिसे साउथ अफ्रीका जीतने में सफल रहा.
तारीख | मैच डिटेल | स्थान | समय |
15 सितंबर 2019 | पहला टी20 | धर्मशाला | शाम 7 बजे |
18 सितंबर 2019 | दूसरा टी20 | मोहाली | शाम 7 बजे |
22 सितंबर 2019 | तीसरा टी20 | बेंगलुरु | शाम 7 बजे |
2 से 6 अक्टूबर 2019 | पहला टेस्ट | विशाखापट्टनम | सुबह 9.30 बजे |
10 से 14 अक्टूबर 2019 | दूसरा टेस्ट मैच | पुणे | सुबह 9.30 बजे |
19 से 23 अक्टूबर 2019 | तीसरा टेस्ट मैच | रांची | सुबह 9.30 बजे |
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी
टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम- क्विंटन डिकॉक (कप्तान), रैसी वनडर डसन, टेंबा बवुमा, जुनियर डाला, बीजॉर्न फॉर्टुइन, ब्यूरैन हेंडरिक्स, रीजा हेंडरिक्स, डेविड मिलर, एनरिच नोर्ट्जे, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटॉरियस, कगीसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉन जॉन स्मट्स.
टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम- फाफ डु प्लेसी (कप्तान), तेंबा बवुमा, थियुनिस डि ब्रुएन, क्विंटन डिकॉक, डीन एल्गर, जुबायर हम्जा, केशव महाराज, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्ट्जे, वर्नन फिलैंडर, डेन पीट, कगीसो रबाडा, रूडी सेकेंड.