पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. पहले दिन भारत के एक के बाद एक तीन विकेट जल्द ही गिर गए. साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के खाते में अब तक एक विकेट आया है. इस विकेट को लेते ही उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा विकेट 18 रन पर गिरा, जब शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए उन्हें डेल स्टेन ने कॉट एंड बोल्ड किया. इसके साथ 86वां टेस्ट मैच खेल रहे डेल स्टेन ने अपने करियर में 10वीं बार कॉट एंड बोल्ड किया.
केपटाउन: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. पहले दिन भारत के एक के बाद एक तीन विकेट जल्द ही गिर गए. साउथ अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन के खाते में अब तक एक विकेट आया है. इस विकेट को लेते ही उन्होंने दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम की. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके बाद टीम इंडिया का दूसरा विकेट 18 रन पर गिरा, जब शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए उन्हें डेल स्टेन ने कॉट एंड बोल्ड किया. इसके साथ 86वां टेस्ट मैच खेल रहे डेल स्टेन ने अपने करियर में 10वीं बार कॉट एंड बोल्ड किया. डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कॉट एंड बोल्ड लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड हैडली के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. हैडली ने भी 86 टेस्ट के अपने करियर के दौरान 10 बार कॉट एंड बोल्ड किया था. इयान बॉथम, डेरेन सैमी और जेम्स एंडरसन के नाम 9-9 कॉट एंड बोल्ड हैं.
दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम अब 418 विकेट हो गए हैं. अब वह टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भारतीय टीम से बाहर चल रहे हरभजन सिंह को 11वें स्थान पर ढकेल दिया, जिन्होंने 417 विकेट लिए हैं. टॉप 10 गेंदबाजों में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708), भारत के स्पिन गेंबाज अनिल कुंबले (619), ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा (563), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (523), वेस्टइंडीज कर्टने वॉल्श (519), भारत के कपिल देव (434), न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली (431), दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलॉक (421) और दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (418) का नाम शामिल है.
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्विंटन डि कॉक ने टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर के रूप में पूरे किए 100 कैच
https://youtu.be/x2K9sMWCx7M