Advertisement
  • होम
  • खेल
  • हमने अच्छा खेला पर भारतीय टीम ने हमसे भी बेहतर थीः एबी डिविलियर्स

हमने अच्छा खेला पर भारतीय टीम ने हमसे भी बेहतर थीः एबी डिविलियर्स

दक्षिण अफ्रीकी सदाबहार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम की तारीफ की है. डिविलियर्स ने कहा है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन भारत हमसे भी बेहतर था. डिविलियर्स ने यह भी बताया कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं.

Advertisement
  • February 26, 2018 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

 

जोहांसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के सदाबहार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. हाल ही में खत्म हुए वनडे श्रृंखला के दौरान एबी चोटिल हो गए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. एबी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने इस दौरान गोल्फ खेल कर इंज्वाय किया.

एबी ने अपने इस ट्वीट में भारतीय टीम के लिए भी एक बहुत बड़ी बात की है. एबी ने लिखा है कि भारतीय टीम ने इस दौरे पर बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेला. इसलिए वह जीत के हकदार थे. हमने भी अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन भारतीय टीम निश्चित रूप से हर मायने में हमसे बेहतर थी. डि विलियर्स ने भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई भी दी.

भारत के इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर डिविलियर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टेस्ट मैचों के दौरान वह कोई बड़ी और यादगार पारी नहीं खेल पाएं जबकि वनडे मैचों के दौरान भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बाद में वह दक्षिण अफ्रीका के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. इस वजह से वह अंतिम कुछ मैचों में नहीं खेल पाएं.

पुरुषों के बाद अब भारत की महिला क्रिकेटर्स भी आईपीएल में दिखाएंगी दम, बीसीसीआई बना रही ये प्लान!

IPL 2018: सौरव गांगुली बोले- रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए सही खिलाड़ी

Tags

Advertisement