दक्षिण अफ्रीकी सदाबहार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने भारतीय टीम की तारीफ की है. डिविलियर्स ने कहा है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली लेकिन भारत हमसे भी बेहतर था. डिविलियर्स ने यह भी बताया कि वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं.
जोहांसबर्गः दक्षिण अफ्रीका के सदाबहार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं. उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. हाल ही में खत्म हुए वनडे श्रृंखला के दौरान एबी चोटिल हो गए थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए हैं और क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. एबी ने अपने ट्वीट में लिखा कि उन्होंने इस दौरान गोल्फ खेल कर इंज्वाय किया.
एबी ने अपने इस ट्वीट में भारतीय टीम के लिए भी एक बहुत बड़ी बात की है. एबी ने लिखा है कि भारतीय टीम ने इस दौरे पर बहुत ही अच्छा क्रिकेट खेला. इसलिए वह जीत के हकदार थे. हमने भी अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन भारतीय टीम निश्चित रूप से हर मायने में हमसे बेहतर थी. डि विलियर्स ने भारतीय टीम को जीत के लिए बधाई भी दी.
Proteas fought hard, India was just too good in the shorter version and deserved the win. In other news, @BlueBullsRugby made my day, and now for some very entertaining Golf. Can’t wait to join the Proteas tomorrow again!! Ready to rumble
— AB de Villiers (@ABdeVilliers17) February 24, 2018
भारत के इस दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर डिविलियर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टेस्ट मैचों के दौरान वह कोई बड़ी और यादगार पारी नहीं खेल पाएं जबकि वनडे मैचों के दौरान भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. बाद में वह दक्षिण अफ्रीका के चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए. इस वजह से वह अंतिम कुछ मैचों में नहीं खेल पाएं.
पुरुषों के बाद अब भारत की महिला क्रिकेटर्स भी आईपीएल में दिखाएंगी दम, बीसीसीआई बना रही ये प्लान!
IPL 2018: सौरव गांगुली बोले- रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए सही खिलाड़ी