केप टाउन टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट बहुत अहम था. शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का विकेट लेते ही अफ्रीकी टीम के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. इस विकेट की अहमियत पूरी दक्षिणी अफ्रीकी टीम अच्छे से समझती है. विराट कोहली मात्र 5 रन बनाकर मॉर्नी मॉर्केल की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. डि कॉक के लिए भी यह कैच काफी खास है. यह टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज डि कॉक का 100वां कैच रहा.
केपटाउन: केप टाउन टेस्ट के पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली का विकेट बहुत अहम था. शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली का विकेट लेते ही अफ्रीकी टीम के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई. इस विकेट की अहमियत पूरी दक्षिणी अफ्रीकी टीम अच्छे से समझती है. विराट कोहली मात्र 5 रन बनाकर मॉर्नी मॉर्केल की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे. डि कॉक के लिए भी यह कैच काफी खास है. यह टेस्ट क्रिकेट में विकेटकीपर बल्लेबाज डि कॉक का 100वां कैच रहा. डि कॉक ने अपने 27वें टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की. वह ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें विकेटकीपर बन गए हैं. साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर 532 कैच के साथ विकेटकीपरों की लिस्ट में सबसे ऊपरी पायदान पर हैं.
पहले दिन गिरे 13 विकेट: केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने दनादन विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके दो रन बाद ही दूसरा और 27 रन पहुंचते-पहुंचते भारत को तीसरा झटका लग गया. भारत ने पहले दिन 11 ओवर की गेंदबाजी की सामना किया जिसमें तीन विकेट गंवा दिए.
भारतीय टीम: मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा ,हार्दिक पांड्या, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर, ऐडन मार्करैम, हाशिम अमला, फॉफ डु प्लेसिस (कप्तान), एबी डीविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, कगिसो रबाडा, मोर्ने मॉर्केल, डेल स्टेन, केशव महाराज.
https://youtu.be/x2K9sMWCx7M