नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के बल्ले से श्रीलंका के खिलाफ जमकर रन निकले थे. लेकिन दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट और तीसरे वनडे मैच खेलने के बाद भी रोहित शर्मा कुछ नहीं कर पाए हैं. वहीं आज केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में तीसरे मुकाबले में रोहित बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. रोहित शर्मा का सात पारियों में औसत सबसे खराब है. रोहित ने साउथ अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की चार पारियों समेत कुल सात पारियों में 12.10 की औसत से केवल 113 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट मैच में पारी में 11 और 10, दूसरे टेस्ट की पारी में 10 और 47 रन बनाए. इसके बाद उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया. रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन टेस्ट के बाद वनडे में भी जारी रहा. उन्होंने पहले वनडे मैच में केवल 20 और दूसरे वनडे मैच में मात्र 15 रन बनाए. और आज खेले गए तीसरे वनडे में वह खाता भी नहीं खोल पाए.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज का तीसरा मैच आज केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड पर खेला जा रहा है.भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 303 रन बनाए. विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 159 गेंदों पर 160 रन बनाए और नाबाद लौटे. उनके साथ भुवनेश्वर कुमार की 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए भारत ने 304 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के कप्तान विराट कोहली ने ठोका वनडे करियर का 34वां शतक
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…
Delhi Election : दिल्ली विधानसभा में भाजपा दिल्ली वालों के लिए कई बड़े वादे कर…