धर्मशाला. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मैच आज (15 सितंबर) के धर्मशाला में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में पहली बार साउथ अफ्रीका को अपनी सरजमीं पर हराने के इरादे से उतरेगी. भारत ने धर्मशाला में अब तक एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है. ये मुकाबला टीम इंडिया ने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को सात विकेट से हराया था. भारत अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक टी20 मैच नहीं जीत सका है. विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के हराकर ये इतिहास बदलना चाहेगी. आइए हम आपको आज खेले जाने वाले मैच की दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में बताते हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 मैचों के आंकड़ों पर बात करें तो भारतीय सरजमीं पर अब तक इन दोनो टीमों के बीच तीन मुकाबले खेले गए हैं. दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मैच 2 अक्टूबर 2015 को खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया. इसके बाद दोनो टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 5 अक्टूबर 2015 को कटक में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से शिकस्त दी. जबकि 8 अक्टूबर 2015 को कोलकाता में बारिश के चलते मैच नहीं खेला जा सका.
भारत की टी20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), खलील अहमद, दीपक चाहर, राहुल चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पंत, केएल राहुल, नवदीप सैनी, रोहित शर्मा, वाशिंगटन सुंदर.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, ऋषभ पंत ( विकेटकीपर) रोहित शर्मा, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, खलील अहमद
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम- क्वांटन डि कॉक (कप्तान), टेंबा बावमा, जूनियर डाला, ब्योर्न फोर्टुइन. बेयूरन हेंड्रिक्स, रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्त्ज, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जेजे स्मुट्स, रासी वान डेर डुसें.
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्वांटन डि कॉक (कप्तान) डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रिटोरियस, कागिसो रबाडा, रासी वान डेर डुसें, रीजा हेंड्रिक्स, तबरेज शम्सी, टेंबा बावमा, बेयूरन हेंड्रिक्स, एनरिक नॉर्त्ज
साइबेरिया के इरकुत्स्क प्रांत के अलेक्सेव्स्क गांव की रहने वाली गैलिना इवानोवा ने अपनी जिंदगी…
विराट कोहली ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट…
उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल पर शंकराचार्य…
आईपीएल मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन जय शाह के घर में खुशी का माहौल है,…
रविवार को मुजफ्फरपुर में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंच…