साउथ अफ्रीका के सीनियर और तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट के कारण पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. सीरीज का पहला मैच डरबन में एक फरवरी को खेला जाएगा, जिसके बाद दूसरा मैच चार फरवरी (सेंचुरियन) और तीसरा मैच सात फरवरी (केप टाउन) में होगा.
सेंचुरियन: भारत के खिलाफ एक फरवरी से शुरू हो रही छह वनडे मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. वहीं मेजबान साउथ अफ्रीका को करारा झटका लगा है. साउथ अफ्रीका के सीनियर और तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट के कारण पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं. सीरीज का पहला मैच डरबन में एक फरवरी को खेला जाएगा, जिसके बाद दूसरा मैच चार फरवरी (सेंचुरियन) और तीसरा मैच सात फरवरी (केप टाउन) में होगा.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) की वेबसाइट के मुताबिक भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में डिविलियर्स की अंगुली चोटिल हो गई जिसे पूरी तरह ठीक होने में दो सप्ताह का समय लगेगा. उन्होंने बताया, ‘सीएसए की मेडिकल टीम को उम्मीद हैं कि डिविलियर्स 10 फरवरी को वांडरर्स में खेले जाने वाले चौथे वनडे मैच के लिए फिट हो जाएंगे.’
सेलेक्टर्स ने डिविलियर्स की जगह किसी खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना है. पहले तीन मैचों के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में 14 खिलाड़ी ही होंगे. डिविलियर्स के हटने से खाया जोंडा के खेलने के अवसर प्रबल हो गए हैं. जोंडा अगर खेलते हैं तो उनका पदार्पण होगा, भारत अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज तो हार गया था लेकिन वनडे सीरीज जीतकर वह इसका हिसाब बराबर करना चाहेगा
पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन बोले-कपिल देव से नहीं हो सकती हार्दिक पांड्या की तुलना
India vs South Africa: टीम इंडिया है पहले वनडे के लिए तैयार, बीसीसीआई ने शेयर की खिलाड़ियों के डरबन में मैच प्रैक्टिस की फोटो