नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत करने वाली है। इस श्रृंखला का पहला मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की जगह अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दिया गया है।
भारतीय टीम का एक दल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गया है। यहां पर 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ये टीम तैयारी करने में जुटी है। टी-20 टीम के स्टैंड बाई में शामिल दो खिलाड़ी दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं।
तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया। बता दें कि वनडे मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी खेलते नजर आएंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट के लिए भी स्टैंडबाई खिलाड़ी के रूप में चुने गए हैं।
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैसमन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज , शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, मुकेश कुमार और आवेश खान ।
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मालन, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी।
IND vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे मुकाबला आज, शिखर धवन होंगे कप्तान
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…