साउथ अफ्रीका के साथ खेले जाने वाला निर्णायक टी20 मैच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए रिकॉर्ड्स का इंतजार कर रहा है. अगर धोनी इस टी20 मैच में एक कैच लपक लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में कैच लेने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बना जाएंगे.
केपटाउनः केपटाउन के न्यूजीलैंड में खेला जाने वाला निर्णायक टी20 मैच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए कई मायनों में खास होने वाला है. इस टी20 मैच में कई रिकॉर्ड्स धोनी का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि अगर धोनी आखिरी टी20 में एक कैच लपक लेते हैं तो धोनी टी20 इंटरनेशनल में 50 कैच लेने वाले दुनिया के इकलौते क्रिकेटर बन जाएंगे.
इसके अलावा अगर धोनी बल्लेबाजी में 4 छक्के जड़ते हैं को टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके 50 छक्के भी पूरे हो जाएंगे. दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी20 में महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जानदार अर्धशतक लगाया था. आखिरी टी20 में भी धोनी से यही उम्मीद होगी कि व शानदार बल्लेबाजी कर रिकॉर्ड्स के साथ-साथ टीम की जीत के लिए अहम भूमिका निभाएं.
बता दें कि अभी तक टी20 में धोनी ने 49 कैच लपके हैं वहीं वेस्ट इंडीज के दिनेश रामदीन 32 कैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के क्वीटन डे कॉक 30 कैचों के साथ तीसरे नंबर पर है. अगर धोनी टी20 मैच में एक कैच पकड़ लेते हैं तो वह वह टी20 मैच में कैचों की हाफ सेंचुरी पूरी कर लेंगे. साथ ही अगर चार छक्के लगा देते हैं तो टी20 इंटरनेशनल मैचों में उनके 50 छक्के भी पूरे हो जाएंगे.
India Vs South Africa: धोनी के गाली वाले वीडियो पर अब बने मीम, सोशल मीडिया पर लोगों ने एेसे लिए मजे