India Vs South Africa: तीसरे टी-ट्वेंटी मैच में मैन ऑफ दी मैच रैना ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी प्रियंका को दिया

लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले कल के मैन ऑफ दी मैच सुरेश रैना ने अपनी सफल वापसी और सफलता का श्रेय अपनी पत्नी प्रियंका रैना को दिया. उन्होंने कहा कि कठिन समय में प्रियंका ने मुझे हमेशा वापसी का भरोसा दिलाया और मुझ पर भरोसा बनाए रखा.

Advertisement
India Vs South Africa: तीसरे टी-ट्वेंटी मैच में मैन ऑफ दी मैच रैना ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी प्रियंका को दिया

Aanchal Pandey

  • February 25, 2018 2:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

केपटाउनः लंबे समय बाद टीम में सफल वापसी करने वाले सुरेश रैना ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी पत्नी प्रियंका को दिया. अंतिम टी-ट्वेंटी मैच में 43 रन और एक विकेट लेकर भारत को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले सुरेश रैना को मैन ऑफ दी मैच चुना गया था. मैन ऑफ दी मैच का खिताब मिलने के बाद सुरेश रैना ने अपनी पत्नी प्रियंका रैना को कठिन समय में समर्थन और भरोसा जताने के लिए शुक्रियादा कहा.

रैना ने कहा कि पिछले दो साल मेरे लिए बहुत कठिन थे. मैंने अपने फिटनेस और फॉर्म पर पूरी मेहनत की. इस दौरान पत्नी प्रियंका रैना ने मुझ पर भरोसा बनाए रखा और मुझे पूरा समर्थन दिया. उन्होंने ना सिर्फ मुझ पर भरोसा जताया बल्कि मुझे विश्वास भी दिलाया कि मैं टीम इंडिया में वापसी कर सकता हूं. उन्होंने मुझे प्रेरणा दी और सिखाया कि जब भी आप ट्रेनिंग कर रहे हो तो आपको लगे कि आप टीम इंडिया में वापिस आने वाले हो. प्रियंका रैना ने भी सोशल मीडिया पर सुरेश रैना का फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस फोटो को देखकर गर्व और खुशी से आंखों में आंसू आ गए.

आपको बता दें कि रैना ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं हैं जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी को दिया है. इससे पहले रोहित शर्मा भी तीसरा दोहरा शतक लगाने के बाद इसका श्रेय अपनी पत्नी रितिका को दिया था. वहीं विराट कोहली भी जब-तब अपनी और टीम की सफलता का श्रेय अपनी नई-नवेली पत्नी अनुष्का शर्मा को देते रहते हैं. इसके अलावा ये क्रिकेटर लंबे क्रिकेट दौरे पर अपनी पत्नियों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर अक्सर देखे जा सकते हैं. अभी कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ अपनी पत्नी के साथ एक पैशेनेट फोटो शेयर कर याद किया था.

टी-20 ट्राई-सीरीज के लिए विराट कोहली को आराम, रोहित शर्मा कप्तान, दीपक हुड्डा और विजय शंकर नया चेहरा

VIDEO: वापसी करते ही सुरेश रैना का धमाल, पकड़ा ऐसा कैच कि सब रह गए भौचक्का

Tags

Advertisement