जोहान्सबर्ग: वांडरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी मात्र 194 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका की ओर से हाशिम अमला एकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक (61) रनों की पारी खेली.
इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 187 रन बनाए. भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 54 रन बनाए, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 50 रन और भुवनेश्वर कुमार ने 30 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए कैगिसो रबाडा ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किए.
भारत को दूसरी पारी में लगा पहला झटका
– दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर मुरली विजय (13) और लोकेश राहुल (16) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. टीम इंडिया को अगर यह मैच जीतना है तो बल्लेबाजों को अच्छी बैटिंग करने के साथ-साथ बड़ा स्कोर भी खड़ा करना पड़ेगा. क्योंकि अभी पूरे तीन दिन का खेल बचा हुए हैं.
– साउथ अफ्रीका की पहली पारी खत्म होने के बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को भी पार्थिव पटेल के रूप में पहला झटका लगा. टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस बार पार्थिव पटेल और मुरली विजय को ओपनिंग भेजा था, लेकिन पार्थिव अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब नहीं हुए और 15 गेंद में 16 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार बने.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर सिमटी
– अमला के आउट होने के बाद टीम के 175 रन के स्कोर पर वर्नोन फिलेंडर भी चलता बने. मोहम्मद शमी ने 35 रने स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे फिलेंडर को आउट किया. इसके बाद 194 रन पर नौवां और दसवां झटका लगा. इसकी के साथ साउथ अफ्रीका की पहली पारी 194 रनों पर सीमट गई. मतलब साउथ अफ्रीका ने भारत पर केवल 7 रन की ही बढ़त बना पाया.
– साउथ अफ्रीका को 169 रन के स्कोर पर तब बड़ा झटका लगा जब अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे हाशिम अमला 61 रन के स्कोर पर बुमराह का शिकार बने. अमला साउथ अफ्रीका के एकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक लगाया. अमला ने 121 गेंद में 7 चौके जड़े.
– साउथ अफ्रीका को 125 रन के स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में छठवां झटका लग चुका है. क्विंटन को बुमराह ने पार्थिव पटेल के हाथों कैच आउट कराया. क्विंटन ने 22 गेंद में 8 रन बनाकर आउट हुए. डी कॉक के आउट होने के बाद वर्नोन फिलेंडर बल्लेबाजी करने आए हैं.
– साउथ अफ्रीका का को पांचवां झटका टीम के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस के रूप में लगा. डु प्लेसिस मात्र 8 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. डु प्लेसिस ने 19 गेंद का सामना किया जिसमें 8 रन बनाए. इसमें चौका भी शामिल है. डु प्लेसिस के आउट होने के बाद क्विंटन डी कॉक बल्लेबाजी करने आए हैं.
– साउथ अफ्रीका की टीम को 92 रन के स्कोर पर एबी डिविलियर्स के रूप में चौथा झटका लगा. एबी डिविलियर्स को भुवनेश्वर कुमार ने 5 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. डिविलियर्स ने 19 गेंद में 5 रनों की पारी खेली. डिविलियर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर कप्तान फॉफ डु प्लेसिस बैटिंग करने आए.
– साउथ अफ्रीका को कागिसो रबाडा के रूप में तीसरा झटका लग चुका है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 30 रन के स्कोर पर रबाडा को चलता किया है. रबाडा के आउट होने के एबी डिविलियर्स बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे हैं. फिलहाल साउथ अफ्रीका का स्कोर 80 रन पर तीन विकेट है.
– दिन का पहला सेशन टीम इंडिया के लिए काफी अहम है. विराट कोहली की यही प्रयास होगी की वो किसी तरह से जल्दी-जल्दी विकेट निकालने में सलफलता हासिल करे. क्योंकि साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज अगर लंबी पारी खेल गया तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. देखते ही देखते मेजबान टीम का स्कोर 70 रन हो गया है. जबकि 20 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 29 रन था. लेकिन अब 29 ओवर की स्कोर बढ़कर 70 रन हो गया है.
– साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लग चुका है. दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत ने 16 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दे दिया है. डीन एल्गर 40 गेंद में 4 रन बना कर भुवनेश्वर कुमार का दूसरा शिकार बने हैं. एल्गर के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर हाशिम अमला बल्लेबाजी करने आए हैं.
– दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. मैच के पहले ही दिन इस ग्राउंड पर 11 विकेट गिरे. जिसमें 10 भारत के और 1 विकेट साउथ अफ्रीका के. अभी तो दूसरे दिन के खेल की शुरुआत है. क्रीज पर साउथ अफ्रीका का कोई भी बड़ा बल्लेबाज नहीं है. पहले दिन नाइट वाच मैन के रूप में बल्लेबाजी करने आए डीन एल्गर और कागिसो रबाडा डटे हुए हैं. 10 ओवर की बल्लेबाजी में साउथ अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 10 रन बनाए.
2-0 से आगे है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. ऐसे में मेजबान टीम का इरादा क्लीफनस्वीजप करने को होगा. लेकिन जिस मैदान पर तीसरा टेस्टे खेला जा रहा है, वहां का रिकॉर्ड देखें तो यहां भारत कभी नहीं हारा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्टा जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा है. यह मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है. यहां कभी भारत को टेस्टर में शिकस्तज नहीं झेलनी पड़ी. भारत ने यहां कुल 4 टेस्टट खेले हैं जिसमें कि एक में जीत मिली, जबकि तीन ड्रा रहे.
भारतीय टीम में दो बदलाव
भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं, रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम में केशव महाराज की जगह एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया गया है.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, मॉर्न मार्केल, लुंगीसैनी नगीदी.
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…
नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…