जोहान्सबर्ग: वांडरर्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहले दिन ही ढेर हो गई. मात्र 187 रन के स्कोर पर टीम के 10 बल्लेबाज चलता बने. जवाब साउथ अफ्रीका को भो पहली पारी में 6 रन के स्कोर पर पहला झटका लग चुका है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 1 विकेट के नुकसान पर 6 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर डीन एल्गर और कागिसो रबाडा डटे हुए हैं.
बता दें कि साउथ अफ्रीका इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. ऐसे में मेजबान टीम का इरादा क्लीनस्वीप करने को होगा. लेकिन जिस मैदान पर तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है, वहां का रिकॉर्ड देखें तो यहां भारत कभी नहीं हारा. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेला जा रहा है. यह मैदान भारत के लिए काफी लकी रहा है. यहां कभी भारत को टेस्ट में शिकस्त नहीं झेलनी पड़ी. भारत ने यहां कुल 4 टेस्ट खेले हैं जिसमें कि एक में जीत मिली, जबकि तीन ड्रा रहे.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी
– भारत की पहली पारी के 187 रनों का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. तीन रन के स्कोर पर एडेन मॉर्करम के रूप में पहला झटका लगा. हालांकि साउथ के लिए ये कोई बड़ा नुकसान नहीं है. क्योंकि एडेन मॉर्करम एक गेंदबाज हैं लेकिन उनको नाइट वाचमैन के रूप में बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया था. इसलिए साउथ अफ्रीका को कोई बड़ा झटका नहीं लगा है. फिलहाल कागिसो रबाडा और डीन एल्गर क्रीज पर डटे हुए हैं.
भारत की पहली पारी
– भुवनेश्वर कुमार के टिके रहने के बाद लग रहा था कि भारत 200 रन बनाने लेगा लेकिन भुवनेश्वर कुमार केवल 30 रन बनाकर रबाडा का शिकार बने. भारत पहली पारी में 187 रन ही बना सका. जसप्रीत बुमराह खाता नहीं खोल सके. लेकिन उन्होंने क्रीज पर टिके रहकर भुवनेश्वर का अच्छा साथ दिया.
– मोहम्मद शमी के रूप में भारत को आठवां झटका लगा. शमी 16 गेंद में 8 रन बनाकर फिलेंडर का शिकार बने. 163 रन पर शमी के आउट होने के बाद उनकी जगह इशांत शर्मा बल्लेबाजी करने आए लेकिन वे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं रूक पाए और बिना खाता खोले 12 गेंद का सामना करने के बाद भी एक रन नहीं बना सके. और 166 के स्कोर पर भारत को नौवां झटका लगा.
– भारत को सातवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. पांड्या आज बिना खाता खोले फेहलुकवायो का शिकार बने. पांड्या के आउट होने के बाद भारत की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया.
– भारत को छठवां झटका पार्थिव पटेल के रुप में लगा. पार्थिव की किस्मत अच्छी नहीं रही और वे केवल 2 रन के स्कोर पर मॉर्केल का शिकार बने. पार्थिव ने अपनी पारी में कुल 22 गेंदों का सामना किया लेकिन केवल 2 रन ही बना पाए. पार्थिव के उपर दबाव साफ दिखाई दे रहा था. क्योंकि थोड़ी देर पहले ही पुजारा भी आउट हो गए थे.
– भारत को पांचवा झटका चेतेश्वर पुजारा के रूप में लगा. पुजारा 50 रन के स्कोर पर फेहलुकवायो का शिकार बने. पुजारा ने आज बहुस धीमी शुरुआत करते हुए 54वें गेंद में अपना खाता खोला था. हालांकि क्रीज पर तो उन्होंने काफी देर समय बिताए लेकिन 179 गेंद में 50 रन बनाकर चलता बने. पुजारा ने अपनी पारी में 8 चौके जड़े.
– भारत को अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथा झटका लग गया है. रहाणे 27 गेंद में 9 रन बनाकर मॉर्न मॉर्केल का शिकार बने. रहाणे अपनी पारी में 1 चौके भी लगाए. रहाणे को पिछले दो मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. लेकिन विराट कोहली ने तीसरे और आखिरी मैच में टीम में शामिल किया, लेकिन वो ज्यादा असर दायक साबित नहीं हुए.
– टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजार जमे हुए थे, लेकिन लुंगी नेगी की गेंद ने विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में खड़े फिल्डर एबी डिविलियर्स के हाथों में चली गई. डिविलियर्स ने बिना कोई गलती किए शानदार कैच पकड़ा. विराट कोहली ने अपनी पारी में 106 गेंदों का सामना किया जिसमें 54 रन बनाए. इसमें 9 चौके शामिल हैं. विराट के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने आए हैं. जबकि दूसरे छोर पर पुजारा 21 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
– केएल राहुल के साथ टीम इंडिया की पारी शुरू करने वाले मुरली विजय भी चलता बने. टीम इंडिया पर कितना ज्यादा दबाव है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुरली विजय 32 गेंद खेलकर केवल 8 रन ही बना पाए. इसमें एक चौका भी शामिल है. मुरली के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए.
– चेतेश्वर पुजारा बाल-बाल बच गए. वेर्नोन फिलेंडर ने मैच के 6वें ओवर के आखिरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की और मेजबान टीम ने रिव्यू लिया, जिस पर अंपायर के नॉट आउट दिए जाने का लाभ भारतीय बल्लेबाज को मिला.
– लोकेश राहुल के आउट के बाद तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए है. जबकि दूसरे छोर पर ओपनर मुरली विजय पहले डटे हुए हैं. चेतेश्व पुजार भी 22 गेंद खेल चुके हैं लेकिन खाता नहीं खुला है.
– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शुरू हो चुका है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत अच्छी नहीं रही. 7 रन के स्कोर पर लोकेश राहुल के रूम पहला झटका लगा. राहुल बिना खाता खोले वर्नोन फिलेंडर का शिकार बने. लोकेश राहुल ने 7 गेंदों का सामना किया लेकिन एक रन भी नहीं बना पाए. वर्नोन फिलेंडर की गेंद पर वो शुरू से ही थोड़ा असहज महसुस कर रहे थे. आखिरी में अपनी विकेट गंवा बैठे.
– मेजबान द.अफ्रीका चाह कर भी भारत को यहां मात नहीं दे सका. मौजूदा सीरीज में भारत 0-2 से पहले ही पिछड़ चुका है, अब भारतीय टीम तीसरा टेस्ट जीतकर अपनी लाज जरूर बचाना चाहेगी. विराट कोहली चाहेंगे कि इस मैदान पर भारत का कभी न हारने वाला रिकॉर्ड कायम रहे. इसके लिए उन्हें यह टेस्ट हर हाल में जीतना होगा.
भारतीय टीम में दो बदलाव
भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं, रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन की जगह भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम में केशव महाराज की जगह एंडिले फेहलुकवायो को शामिल किया गया है.
इस प्रकार हैं दोनों टीमें-
इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, पार्थिव पटेल, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डीन एल्गर, ऐडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, मॉर्न मार्केल, लुंगीसैनी नगीदी.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…