भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबला में डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 6 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 33 वां शतक लगाया. इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 105 गेंदें खेली. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान के 269 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का विशाल का लक्ष्य मिला था. जिसे भारत ने 45.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया.
डरबन. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबला में डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही भारतीय टीम ने 6 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 33 वां शतक लगाया. इस शतक को पूरा करने के लिए उन्होंने 105 गेंदें खेली. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान के 269 रन बनाए. टीम इंडिया को जीत के लिए 270 रनों का विशाल का लक्ष्य मिला था. जिसे भारत ने 45.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया. डरबन में वनडे में ये भारतीय टीम की ये पहली जीत है. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने 112 गेंदों पर शानदार 120 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. विराट कोहली को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
विराट कोहली ने खेली ‘विराट’ पारी
20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा को मॉर्न मॉर्केल ने क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट करवाया. इसके साथ ही भारत को पहला झटक लगा. एडेन मार्कराम ने शिखर धवन को रन आउट किया. धवन 29 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही भारत को दूसरा बड़ा झटका लगा है. 79 रन पर खेल रहे इमरान ताहिर ने अंजिक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया. इसके साथ ही भारत को तीसरा झटका लगा. उनका कैच एंडिल फैलुकवायो ने पकड़ा. एंडिल फैलुकवायो की गेंद पर 119 बॉल पर 112 रन बनाकर विराट कोहली आउट हुए. उनका कैच रबाडा ने पकड़ा. इसके साथ ही टीम इंडिया को चौथा झटका लगा. महेंद्र सिंह धोनी 4 रन बनाकर और हार्दिक पांड्या 3 रन बनाकर नाबाद रहे. धोनी ने वीनिंग शॉट लगाया.
फाफ डु प्लेसिस ने जड़ा शानदार शतक
टीम इंडिया को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई. बुमराह ने 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हाशिम अमला को LBW आउट कर पवेलियन वापस भेजा. अफ्रीका को पहला झटका 7.3 ओवर में लगा. दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका युजवेंद्र चहल ने दिया. 34 रन पर खेल रहे डि कॉक को चहल ने LBW आउट किया. 14.6 ओवर में भारत को दूसरी सफलता मिली. 9 रन पर खेल रहे एडेन मार्करम को युजवेंद्र चहल ने आउट किया. उनका कैच हार्दिक पांड्या ने पकड़ा. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका लगा. 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे जेपी डुमिनी को कुलदीप यादव ने बोल्ड किया. इसके साथ ही भारतीय टीम को चौथी सफलता मिली. 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे डेविड मिलर को कुलदीप यादव ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया. इसके साथ ही भारतीय टीम को पांचवीं सफलता मिली. कुलदीप यादव ने क्रिेस मॉरिस को 37 रन पर क्लीन बोल्ड किया. साथ ही यादव ने भारत को छठी सफलता दिलाई. भुवनेश्वर कुमार ने भारत को 7वीं सफलता दिलाई. उन्होंने 112 गेंदों पर शानदार 120 रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस को आउट किया. डु प्लेसिस का कैच हार्दिक पांड्या ने पकड़ा. कैगीसो रबाडा 1 रन पर आउट हुए. इसके साथ ही भारत को आठवीं सफलता मिली. एंडिल फैलुकवायो (27) रन पर नाबाद रहे.
भारतीय स्पिनर ने किया शानदार प्रदर्शन
भारतीय स्पिनर्स ने पहले वनडे मैच में शानदार गेंदबाजी की. कुलदीप यादव ने 3 और युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट चटकाए. भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
टीमें इस प्रकार हैं
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, हाशिम अमला, एडेन मार्कराम, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिल फैलुकवायो, कैगीसो रबाडा, मॉर्न मॉर्केल, इमरान ताहिर.
#SpiritOfCricket pic.twitter.com/MSlGtYpgpw
— ICC (@ICC) February 1, 2018
Chase master Kohli strikes again! India's captain hits 112 to help his side take a 1-0 ODI series lead, beating hosts South Africa by 6 wickets in Durban! #SAvIND scorecard ➡️ https://t.co/EnNjmKO3hw pic.twitter.com/ZG85fGNuIW
— ICC (@ICC) February 1, 2018
He made his 20th ODI century when chasing, 33rd overall, to stop a 17-match winning streak at home for South Africa – @imVkohli is the #SAvIND 1st ODI Player of the Match! pic.twitter.com/SvTS1vTUE1
— ICC (@ICC) February 1, 2018
.@ajinkyarahane88 brings up his 24th ODI fifty #SAvIND pic.twitter.com/uqqNB4XYRQ
— BCCI (@BCCI) February 1, 2018
And, that's a 100-run partnership off 116 balls between @imVkohli & @ajinkyarahane88 #SAvIND pic.twitter.com/oeAbwHphZ5
— BCCI (@BCCI) February 1, 2018
FIFTY! #TeamIndia Skipper @imVkohli brings up his 50 off 56 balls .This is his 46th in ODI cricket #SAvIND pic.twitter.com/8k51lU3t8x
— BCCI (@BCCI) February 1, 2018
SA XI: Q de Kock, H Amla, F du Plessis, A Markram, JP Duminy, D Miller, C Morris, A Phehlukwayo, K Rabada, M Morkel, I Tahir
— BCCI (@BCCI) February 1, 2018
IND XI: RG Sharma, S Dhawan, V Kohli, A Rahane, MS Dhoni, K Jadhav, H Pandya, B Kumar, K Yadav, J Bumrah, Y Chahal
— BCCI (@BCCI) February 1, 2018
And…we are off to Kingsmead for the 1st ODI #TeamIndia #SAvIND pic.twitter.com/F53icvsMLQ
— BCCI (@BCCI) February 1, 2018
एक बार फिर फिक्सिंग के आरोपो से घिरे पाकिस्तानी क्रिकेटर सलमान बट और मोहम्मद आसिफ