नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 9 विकेट से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका एक बार फिर भारत में टी20 सीरीज में नहीं हारा. बेंगलुरु में खेला गया मैच साउथ अफ्रीका गेंदबाज कागिसो रबाडा के लिए खास था. इस मैच में रबाडा ने विराट कोहली को आउट किया. रबाडा ने जैसे ही विराट को आउट किया वह दुनिया के उन गिने चुनें गेंदबाजों में शामिल हो गए जिन्होंने विराट कोहली को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में आउट किया है.
बेंगलुरु टी20 मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए. विराट जिस समय क्रीज पर आए उस समय टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 22 रन था. भारत की पारी की 9वां ओवर कागिसो रबाडा फेंकने आए. उनका सामने थे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली. रबाडा की गेंद को खेलने के प्रयास में विराट कहोली गलती कर गये और उन्होंने डीप स्क्वायर लेग क्षेत्र में गेंद को उठाकर खेला. गेंद सीमा रेखा के पार जाने के बजाय हवा में झूल गई और उसी क्षेत्र में एंडिले फेहलुकवायो फील्डिंग कर रहे थे उन्होंने आसान सा कैच लपक लिया. विराट ने इस मैच में 15 गेंदों पर सिर्फ 9 रन बनाए थे.
विराट कोहली के क्रिकेट करियर में ये छठी बार हुआ जब उन्हें किसी बॉलर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आउट किया. राबाडा ये कीर्तिमान रचने वाले दुनिया छठे और साउथ अफ्रीका के पहले गेंदबाज हैं. विराट को सबसे ज्यादा इंग्लैंड के तीन गेंदबाजों ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आउट किया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के एक-एक गेंदबाज ने विराट को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आउट करने में सफल रहे. पैट कमिंस, ग्रीम स्वान, स्टीव फिन, मोईन अली, डारेन सैमी और कागिसो रबाडा ये छह गेंदबाज हैं जिन्होंने विराट को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में आउट करने का करिश्मा किया है.
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…