दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले गोस्वामी 195 वनडे विकेट पूरे कर चुकी थी. पहले वनडे में उन्होंने 4 विकेट लेकर 199 का आंकड़ा छूआ और किंबरले में एक और विकेट लेकर गोस्वामी में गेंदबाजी में दोहरा शतक लगा दिया.
नई दिल्ली. टीम इंडिया की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में लॉरा वॉलवार्ट को 9 रन पर आउट कर गोस्वामी ने अपने 200 विकेट पूरे किए।.पहले वनडे मैच में गोस्वामी ने वनडे में 1,000 रन और 150 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर होने का कीर्तिमान हासिल किया था.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले गोस्वामी 195 वनडे विकेट पूरे कर चुकी थी. पहले वनडे में उन्होंने 4 विकेट लेकर 199 का आंकड़ा छूआ और किंबरले में एक और विकेट लेकर गोस्वामी में गेंदबाजी में दोहरा शतक लगा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट खोकर 302 रन बनाए. इस दौरान स्मृति मंधाना ने 135 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली, वहीं वेदा कृष्णमूर्ति और हरमनप्रीत कौर ने अर्धशतकीय पारियां खेली। दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य है। मेजबान टीम 8 ओवर के बाद एक विकेट खोकर 43 रन बनाकर खेल रही है.
इससे पहले झूलन गोस्वामी ने पहले वनडे में एक खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. पांच फरवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले पहले वनडे में टीम इंडिया की झूलन गोस्वामी अब दुनिया की चौथी ऐसी महिला क्रिकेटर बन गईं हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 1000 रन बनाने के साथ-साथ 50 से ज्यादा विकेट और 50 से ज्यादा कैच लिए हैं. 35 साल की झूलन प्रमुख रूप से तेज गेंदबाज हैं, लेकिन कभी-कभी वो अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को हैरान कर देती हैं.
WORLD RECORD!
Indian fast bowler #JhulanGoswami becomes the first woman cricketer to take 200 #ODI wickets.#JhulanGoswami #Jhulan200 pic.twitter.com/AIG7UuhQC9— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) February 7, 2018
अपनी गेंद पर धाकड़ बल्लेबाजों को आउट कर रहे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अब इस एक्ट्रेस को किया क्लीन बोल्ड
पैरा-एथलीट सकीना खातून बोलीं, कॉमनवेल्थ गेम्स में मेरा नाम शामिल नहीं किया गया तो मैं सुसाइड कर लूंगी