भारतीय टीम 208 रन का लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाई और केवल 135 रन पर ढेरहो गई. इस तरह उससे पहले टेस्ट में 72 रन की करारी हाल झेलनी पड़ी. हालांकि इसकी शुरुआत तो शायद टॉस के समय ही हो गई थी, जब भारतीय टीम ने अजिक्य रहाणे को बाहर कर रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुना.
केपटाउन. भारत और साउथ अफ्रीका बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच जिस तरह टीम इंडिया हारी उसकी आलोचना होना लाजमी है. भारती टीम 208 रन का लक्ष्य का भी पीछा नहीं कर पाई और केवल 135 रन पर ढेरहो गई. इस तरह उससे पहले टेस्ट में 72 रन की करारी हाल झेलनी पड़ी. हालांकि इसकी शुरुआत तो शायद टॉस के समय ही हो गई थी, जब भारतीय टीम ने अजिक्य रहाणे को बाहर कर रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में चुना. कई क्रिकेट दिग्गज और जानकारों ने इस पर सवाल भी उठाए. ये फैसला इंडियन क्रिकेट टीम के लिए थोड़ा महंगा साबित हुआ क्योंकि रोहित ने पहले मैच की दोनों पारियों में 11 और 10 रन ही बनाए। वहीं अब कप्तान विराट कोहली ने खुलासा कर दिया है कि आखिर क्यों रहाणे की जगह रोहित को मौका दिया गया था
पहले टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद कोहली ने बताया कि रोहित की करेंट फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया था। कप्तान ने कहा, ‘हमने करेंट फॉर्म को देखते हुए फैसला लिया था. रोहित ने अपने आखिरी तीन टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था. टीम का चयन करते वक्त इन सारी बातों का हमेशा ध्यान रखा जाता है. सोचा जाता है कि क्या किया जाए, लेकिन हमने खिलाड़ियों के वर्तमान प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए टीम का चयन किया था.’ पिछले कुछ मैचों को अगर देखा जाए तो रहाणे सही फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, हालांकि उन्होंने चार साल पहले हुए अफ्रीका दौरे में शानदार प्रदर्शन दिया था. उस टूर के दौरान कोहली ने सबसे ज्यादा 282 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा थे. उन्होंने 280 रन बनाए थे. वहीं रहाणे ने 209 रन बनाए थे.
https://youtu.be/IizTaVqq-2o
https://youtu.be/Yhqu-XZylYA