India vs South Africa ICC World Cup 2019: शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को नहीं इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला विराट कोहली

India vs South Africa ICC World Cup 2019: आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय कैप्टन को लेकर बड़ी बात कही है, जिसके बारे में जानकर आप यकीनन हैरान रह जाएंगे.

Advertisement
India vs South Africa ICC World Cup 2019: शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को नहीं इस खिलाड़ी को बताया भारत का अगला विराट कोहली

Aanchal Pandey

  • June 5, 2019 5:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. India vs South Africa ICC World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में अब तक बेहद दिलचस्प और रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं. विश्व कप 2019 में आज साउथ अफ्रीका और भारत के बीच मैच खेला जा रहा है. यह मैच द रोज बाउल, साउथम्पटन में खेला जा रहा है. इस बीच पाकिस्तान के घातक गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को लेकर अपनी राय रखी है. शोएब अख्तर के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बाद भारत को लोकेश राहुल लीड कर सकते हैं. 

शोएब अख्तर ने कहा कि भारतीय टीम इस वक्त दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक है. उनके पास कई मैच विनर्स प्लेयर्स हैं, जो किसी भी टाइम मैच का रुख पलट सकते हैं और अपने दम पर मैच को जीता सकते हैं. अगर शुरुआत की बात कि जाए तो रोहित शर्मा और शिखर धवन भारत के पास है. वहीं उनके बाद विराट कोहली जैसा दुनिया का सबसे शानदार प्लेयर है. उन्होंने कहा कि मेरे पसंदीदा खिलाड़ी के एल राहुल हैं, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि केएल राहुल आने वाले वक्त में विराट कोहली के रास्तों पर चलते हुए एक बड़े प्लेयर बन सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार है:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव दिनेश कार्तिक, विजय शंकर

दक्षिण अफ्रीकी टीम: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीप), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, ब्यूरान हेंडरिक्स, द्वाइन प्रीटोरियस, हाशिम अमला, तबरेज़ शम्सी

Ban vs NZ live cricket score, live updates world cup 2019: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगा बांग्लादेश

Cricket World Cup 2019 BAN Vs NZ Match 9 Online Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 मैच लाइव प्रसारण

Tags

Advertisement