नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल बारिश की वजह खेल धुल गया. इस बात से क्रिकेट फैंस काफी दुखी है वहीं दूसरी तरफ सुखे की मार झेल रहे केपटाउन के लोगों के लिए ये जश्न का मौका है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. टीम इंडिया को भी पानी की कमी के चलते पूरा पानी तक नहीं मिल पा रहा था. टीम इंडिया किफायत से पानी का इस्तेमाल कर रही थी. भारतीय टीम के खिलाड़ियों को केवल नहाने के लिए सिर्फ दो मिनट का ही समय दिया जा रहा है. इस बीच तीसरे दिन हुई बारिश से न केवल भारतीय खिलाडियों को राहत मिली है बल्कि केपटाउन में रह रहे लोग और दक्षिण अफ्रीकी टीम भी खुश होगी.
इससे पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि दक्षिण अफ्रीका का केपटाउन दुनिया का पहला ऐसा बड़ा शहर बनने जा रहा है, जहां पानी के संकट की वजह से अगले साल अप्रैल को बड़ी परेशानी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट में कहा गया था कि केपटाउन शहर के पास अभी डैम में 33 प्रतिशत पानी है लेकिन अगर बारिश नहीं हुई तो स्टॉक और मौजूदा पानी की खपत को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि 29 अप्रैल, 2018 को डैम का लेवल ‘डे जीरो’ तक पहुंच जाएगा. सरकार ने ऐसे हालात से निपटने के लिए सेना व पुलिस बल को बुलाने की तैयारी कर ली थी. दुनिया भर से केपटाउन पहुंच रहे टूरिस्टों का स्वागत एयरपोर्ट से लेकर होटल तक ऐसे पोस्टरों से किया जा रहा था जिसमें लिखा है कि पानी का एक भी बूंद बर्बाद ना करें.
बता दें कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी जिसका पहला मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. जबकि दूसरा टेस्ट मैच 13 और तीसरा 24 जनवरी से खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया 6 मैच की वनडे सीरीज भी खेलेगी. जिसकी शुरुआत 1 फरवरी से होगी. पहला मैच एक फरवरी को दूसरा 4, तीसरा 7, चौथा 10, पांचवां 13 और आखिरी वनडे मैच 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगी. जो कि 18, 21, और 24 फरवरी को खेला जाएगा.
Ind vs SA 1st Test: केपटाउन में जलसंकट, टीम इंडिया को दो मिनट से ज्यादा नहीं नहाने का फरमान
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…