मोहाली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मोहाली में खेला जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीमों के बीच इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. भारत अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीत पाया है. साउथ अफ्रीका पहली बार अपने घरेलू मैदान पर हराने के लिए मैच में पूरी ताकत झोंकेगा. बीते दिनों जिस तरह से टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन किया है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की राह भारत के आगे आसान नहीं होगी. आइए हम आपको बताते हैं कि दोनों देशों के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों पर नजर डाली जाए तो भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इन 13 टी20 मैचों में भारत ने 8 मुकाबले जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका सिर्फ 5 मैच जीत पाया है. इससे पता चलता है कि भारत टी20 मैचों के दौरान साउथ अफ्रीका पर हावी रहा है.
वहीं अगर भारत में खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों के रिकॉर्ड को अगर देखा जाए तो साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है. दक्षिण अफ्रीका भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर आज तक टी20 मैच नहीं हारा है. लेकिन आज खेले जाने वाले मैच में दबाव साउथ अफ्रीका पर रहेगा. क्योंकि साउथ अफ्रीका की टीम इस बार पहले की अपेक्षा काफी कमजोर है.
मोहाली में टी20 मैचों में भारत की जीत का रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है. भारत ने इस मैदान पर अभी तक कुल मिलाकर दो मैच खेले हैं. इन दोनों मैचों में टीम इंडिया विजयी रही है. भारत ने मोहाली में पहला मैच 12 दिसंबर 2009 को श्रीलंका के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया. इसके बाद भारत ने पीसीए मैदान मोहाली में दूसरा टी20 मैच 27 मार्च 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में भारत ने कंगारू टीम को 6 विकेट से शिकस्त दी थी. इन आंकड़ों के आधार पर कहा जा सकता है कि टीम इंडिया के आगे साउथ अफ्रीका की राह आसान नहीं होगी.
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…