नई दिल्ली: इन दिनों भारतीय टीम से बाहर चल रहे रहे ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने कहा है कि करियर को समाप्त कर देने वाली चोट से वापसी करना कभी आसान नहीं होता है. यही कारण है कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन भारतीय टीम को अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट श्रृंखला में परेशानी में नहीं डाल पाएंगे. बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट मैच के दौरान चोटिल होने के बाद लगभग एक वर्ष बाद डेल स्टेन वापसी कर रहे हैं. भज्जी का मानना है कि स्टेन पिछले 10 साल में दुनिया के अच्छे तेज गेंदबाज रहे हैं, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करना इतना आसान नहीं है.
भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना करने के लिए हमारे पास मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा जैसे शानदार बल्लेबाज हैं. ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा स्टेन और मोर्ने मोर्केल दोनों गेंदबाजों के लिए इस बल्लेबाजी क्रम को रोकना बेहद मुश्किल होगा. भज्जी ने कहा अफ्रीकी गेंदबाजों के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से रोक पाना मुश्किल साबित होगा. साथ ही हरभजन सिंह ने कहा कि अफ्रीका दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों को उछाल से पार पाना होगा.
बता दें कि टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी20 मैच खेलना है. दौरे की शुरूआत 5 जनवरी से कैपटाउन टेस्ट में होगी. टीम इंडिया की शानदार फॉर्म को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच यह अब तक की सबसे रोमांचक सीरीज साबित होगी.
यह मेरे लिए बड़ा मौका कि मैं खुद के लिए और देश के लिए अच्छा करूं: अजिंक्य रहाणे
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…