Advertisement
  • होम
  • खेल
  • India vs South Africa, 1st Test Match: केपटाउन की पिच भारतीय टीम को देगी बड़ी राहत?

India vs South Africa, 1st Test Match: केपटाउन की पिच भारतीय टीम को देगी बड़ी राहत?

सूखे ने मैदानकर्मियों के लिए घरेलू टीम के लिए मुफीद पिच तैयार करने में मुश्किल पैदा की है. मैदानकर्मी इवान फ्लिंट ने कहा कि पिच पर हम आमतौर पर प्रत्येक दिन बोरहोल सप्लाई से पानी दे रहे हैं. लेकिन आउटफील्ड पर हमने एक हफ्ते में केवल दो बार ही पानी दिया है इसलिए यह थोड़ी सूखी होगी

Advertisement
  • January 3, 2018 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीके के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 5 जनवरी से होगा. दोनों ने मजबूत टीमे केपटाउन में पहली परीक्षा की लिए उतरेंगी. अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के पहले यह खबर भारतीय टीम के लिहाज से अच्‍छी कही जा सकती है. घरेलू पिचों पर शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम के लिए ये दौरा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. लेकिन भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में पांच जनवरी से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के दौरान न्यूलैंड्स की पिच पर शायद उस तरह के उछाल का सामना नहीं करना पड़े, जिसकी वे उम्मीद कर रहे हैं.

 दरअसल, कई वर्षों से यहां पड़ रहे सूखे ने मैदानकर्मियों के लिए घरेलू टीम के लिए मुफीद पिच तैयार करने में मुश्किल पैदा की है. रिपोर्ट के अनुसार यहां लोगों को प्रत्येक दिन 87 लीटर से ज्यादा पानी का इस्तेमाल नहीं करने को कहा गया है. न्यूलैंड्स में बोरहोल-वाटर सप्लाई प्रणाली है, लेकिन मैदानकर्मी इवान फ्लिंट ने कहा कि चीजें पेचीदा हो सकती हैं. उन्होंने कहा, ‘पिच पर हम आमतौर पर प्रत्येक दिन बोरहोल सप्लाई से पानी दे रहे हैं. लेकिन आउटफील्ड पर हमने एक हफ्ते में केवल दो बार ही पानी दिया है इसलिए यह थोड़ी सूखी होगी और उतनी हरी नहीं होगी जितनी हम इसे देखना चाहते थे.’ फ्लिंट ने कहा, ‘चुनौती यह है कि हमें घास विकेट पर छोड़नी पड़ेगी, जो पतली घास है ताकि इसमें तेजी रहे. लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि गेंद इतनी टर्न नहीं करे. आदर्श रूप से हमें सुबह थोड़ी बारिश की जरूरत है और फिर दोपहर में धूप की. मुझे नहीं पता कि हमें इसे मिलने में कितने दिन लगेंगे.’

India vs South Africa, 1st Test Match Live Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें मैच का लाइव प्रसारण

VIDEO: टीम इंडिया के दौरे को लेकर अब क्रिकेट साउथ अफ्रीका का प्रोमो आया सामने, एक तरफ वो महात्मा गांधी- नेल्सन मंडेला तो हम ‘हिसाब 25 साल का’ की बात कर रहे हैं

https://youtu.be/viAi9iEPy9o

https://youtu.be/SjcKX0HEAyk

Tags

Advertisement