Rohit Sharma on Test Century: रोहित शर्मा के शतक से भारत मजबूत स्थिति में. रोहित शर्मा ने शानदार 115 रन बनाए. बतौर टेस्ट सलामी बल्लेबाज पहला शतक रोहित शर्मा ने बनाया है. रोहित शर्मा ने 154 गेंदों पर टेस्ट कैरियर का चौथा शतक पूरा किया. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पहले दिन बिना विकेट गवाए 202 रन बनाए है. रोहित शर्मा आज बतौर ओपनर मैदान पर उतरे और अपने पहले ही मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा भारत के तरफ से केएल राहुल के बाद दूसरे ओपनर बन गए जो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है.
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज शतक बनाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि वह 2 सालों से भारत के लिए टेस्ट मैच में ओपनिंग करने के लिए तैयारी कर रहे थे. रोहित शर्मा को पैड पहन कर सीधे बल्लेबाजी के लिए जाने वाला खेल शूट करता है. उन्होंने ये भी कहा कि मैच में ओपनिंग करने से दिमाग बिल्कुल फ्रेश रहता है. मैं पहले जब 5 और 6 नंबर पर बल्लेबाजी करता था तो यह नहीं कह सकता कि वह बल्लेबाजी क्रम मुझे पसंद नहीं था. रोहित शर्मा के अनुसार सलामी बल्लेबाजी के समय आपका दिमाग पूरी तरह से तरोताजा होता है. आपको पता है कि आपको नई गेंद खेलनी है. जिससे गेम प्लान करने में असानी होता है. आपको रन सीधे बनाने होते हैं जो मुझे अच्छा लगता है. मुझे लगता है कि पैड पहने के बाद सीधे खेलने जाना ज्यादा पसंद है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. इस मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की जगह रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज शामिल किया गया है. रोहित शर्मा ने भी टीम के कप्तान और सेलेक्टर को निराश नहीं किया है. रोहित शर्मा ने 154 गेंद खेलकर 115 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले दिन का खेल बारिश के वजह से रोकना पड़ा. भारत ने पहले टेस्ट मैच में बिना विकेट खोए 202 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 184 गेंद खेलकर 84 रन बनाए और रोहित शर्मा ने 154 गेंद 115 रन बना कर खेल रहें हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=PO1w1KYL1P8
भारत के कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी चुना: इससे पहले भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली बार टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों का सामना काफी सतर्कता पूर्वक किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने तीन स्पिनरों को विशाखापत्तनम टेस्ट में जगह दी. पहले दिन के खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना विकेट खोए 202 रन बना लिया है.