नई दिल्ली. भारत साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन 13 विकेट गिरे. जिनमें साउथ अफ्रीका के 10 और भारत के 3 विकेट गिरे. पहले दिन विकेट तो 13 गिरे लेकिन फैंस की नजर में विराट कोहली का विकेट सबसे बड़ा रहा. लेकिन फैंस तो फैंस रहे विराट कोहली 5 रन पर आउट क्या हुआ उन्होंने विराट और अनुष्का को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने विरुष्का की शादी और हनीमून को इसका कसूरवार बताते हुए इन दोनों के जमकर मजे लिए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने 11 तारीख को इटली में शादी की थी. शादी के बाद विराट साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज खेल रहे हैं, जिसमें उनकी हौसला औफजाई के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं. जब विराट सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए तो पवेलियन में अनुष्का बेहद निराश दिखीं. एक यूजर ने लिखा है, विराट के आउट होने पर अनुष्का की प्रतिक्रिया था, थैंक्स गॉड पांच रन बनाए. एक यूजर ने लिखा है, शादी के साइड इफेक्ट सिर्फ पांच रन. एक अन्य यूजर ने लिखा है, अब कोहली का हनीमून ऑफिशियली पूरा हो गया है. एक यूजर ने लिखा है विराट को केपटाउन में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, न कि अनुष्का के साथ लंच पर.
पहले दिन गिरे 13 विकेट
केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने दनादन विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके दो रन बाद ही दूसरा और 27 रन पहुंचते-पहुंचते भारत को तीसरा झटका लग गया. भारत ने पहले दिन 11 ओवर की गेंदबाजी की सामना किया जिसमें तीन विकेट गंवा दिए
विराट कोहली को केपटाउन में फैन की तरह चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…