Advertisement
  • होम
  • खेल
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, फैंस ने अनुष्का शर्मा को किया ट्रोल कहा- शादी के साइड इफेक्ट

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 5 रन बनाकर आउट हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, फैंस ने अनुष्का शर्मा को किया ट्रोल कहा- शादी के साइड इफेक्ट

विराट कोहली 5 रन पर आउट क्या हुआ उन्होंने विराट और अनुष्का को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने विरुष्का की शादी और हनीमून को इसका कसूरवार बताते हुए इन दोनों के जमकर मजे लिए

Advertisement
  • January 6, 2018 2:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली.  भारत साउथ अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट के पहले दिन 13 विकेट गिरे. जिनमें साउथ अफ्रीका के 10 और भारत के 3 विकेट गिरे. पहले दिन विकेट तो 13 गिरे लेकिन फैंस की नजर में विराट कोहली का विकेट सबसे बड़ा रहा. लेकिन फैंस तो फैंस रहे विराट कोहली 5 रन पर आउट क्या हुआ उन्होंने विराट और अनुष्का को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने विरुष्का की शादी और हनीमून को इसका कसूरवार बताते हुए इन दोनों के जमकर मजे लिए. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पिछले महीने 11 तारीख को इटली में शादी की थी. शादी के बाद विराट साउथ अफ्रीका में पहली सीरीज खेल रहे हैं, जिसमें उनकी हौसला औफजाई के लिए अनुष्का शर्मा भी पहुंची हैं. जब विराट सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए तो पवेलियन में अनुष्का बेहद निराश दिखीं. एक यूजर ने लिखा है, विराट के आउट होने पर अनुष्का की प्रतिक्रिया था, थैंक्स गॉड पांच रन बनाए. एक यूजर ने लिखा है, शादी के साइड इफेक्ट सिर्फ पांच रन. एक अन्य यूजर ने लिखा है, अब कोहली का हनीमून ऑफिशियली पूरा हो गया है. एक यूजर ने लिखा है विराट को केपटाउन में क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए, न कि अनुष्का के साथ लंच पर.

पहले दिन गिरे 13 विकेट

केपटाउन के न्यूलैंड्स पिच पर खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन 13 विकेट गिरे. पहले साउथ अफ्रीका की टीम 286 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने दनादन विकेट गंवाने शुरू कर दिए. 16 रन पर मुरली विजय के रूप में भारत को पहला झटका लगा. इसके दो रन बाद ही दूसरा और 27 रन पहुंचते-पहुंचते भारत को तीसरा झटका लग गया. भारत ने पहले दिन 11 ओवर की गेंदबाजी की सामना किया जिसमें तीन विकेट गंवा दिए

https://twitter.com/Paddyyar/status/942572352440635393

https://twitter.com/Paddyyar/status/949317661829115904

https://twitter.com/KhooniBhai/status/949309857017995264

भारत-अफ्रीका लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट, Day 2: रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा से बड़े स्कोर की उम्मीद, अफ्रीका ने बनाई 258 रन की बढ़त

विराट कोहली को केपटाउन में फैन की तरह चीयर करती दिखीं अनुष्का शर्मा

https://youtu.be/FGUHmBUay_M

Tags

Advertisement