साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में वनडे में अपना पहला शतक जड़ा. इसी के साथ विराट कोहली ने वनडे में 33वां शतक भी लगा दिया. टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में अपना पहला वनडे शतक 106 गेंद में शतक पूरा किया

Advertisement
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाकार भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम किए ये बड़े रिकॉर्ड्स

Aanchal Pandey

  • February 2, 2018 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

डरबन.  भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में 7 विकेट से मात देकर 6 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. इस जीत में भारतीय स्पिनर्स के साथ कप्तान विराट कोहली का भी अहम योगदान रहा.  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में वनडे में अपना पहला शतक जड़ा. इसी के साथ विराट कोहली ने वनडे में 33वां शतक भी लगा दिया. टीम इंडिा की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में अपना पहला वनडे शतक 106 गेंद में शतक पूरा किया. विराट कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके भी जड़ें. जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए ये विराट का ये 18वां शतक है. विराट के शतक की बात करे तो पिछले चार वनडे में ये चौथा शतक है जो कोहली के बल्ले से निकला है.

सौरव गांगुली की बराबरी: कोहली के इस शतक से साथ ही अपने 33वां शतक पूरा किया. भारत के बाहर यह कोहली का 19वां शतक है. बतौर कप्तान कोहली का यह यह 11वां शतक है. इसके साथ ही बतौर कप्तान शतक लगाने के मामले में वह सौरव गांगुली के बराबर पहुंच गए हैं.

हर देश में लगा चुके हैं शतक: विराट कोहली ने इस शतक के साथ ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. कोहली ने हर उस देश में शतक लगाया है जहां वह खेले हैं. टेस्ट खेलने वाले देशों में उन्होंने बस पाकिस्तान में शतक नहीं लगाया है उन्होंने सभी नौ देशों में शतक लगाया. उन्होंने भारत में 14, बांग्लादेश में 5, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में 4-4, वेस्टंइडीज में दो तथा इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे में एक-एक शतक लगाया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या भी नौ देशों में शतक लगा चुके हैं. हालांकि तेंदुलकर ने वनडे में कभी वेस्ट इंडीज में शतक नहीं लगाया और जयसूर्या ने जिम्बाब्वे में शतक नहीं लगाया. साउथ अफ्रीका में विराट का यह पहला शतक है. बतौर कप्तान शतक लगाने वाले वह तीसरे भारतीय कप्तान है. इससे पहले सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर यह कारनामा कर चुके हैं.

रहाणे के साथ रिकॉर्ड साझेदारी: अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली ने डरबन में तीसरे विकेट की साझेदारी में 189 रन जोड़े जो कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नया भारतीय रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने 2007 में बेलफास्ट में 158 रन की साझेदारी की थी.

युजवेंद्र चहल ने रोहित शर्मा की इस तस्वीर पर ‘भाभी रितिका’ से पूछा मजेदार सवाल, मिला शानदार जवाब

OMG… विराट कोहली को छोड़ अनुष्का शर्मा, वरुण धवन के साथ मनाएंगी अपना वैलेंटाइन डे

Tags

Advertisement