साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहले दो टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर अपनी लय तो हासिल कर लिया है और अब बारी वनडे सीरीज की है. दोनो टीमों के बीच छह वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को डरबन में खेला जाएगा
डरबन. साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहले दो टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया ने तीसरा टेस्ट जीतकर अपनी लय तो हासिल कर लिया है और अब बारी वनडे सीरीज की है. दोनो टीमों के बीच छह वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को डरबन में खेला जाएगा डरबन का इतिहास विराट और टीम इंडिया को डरा सकता है क्योंकि यहां टीम इंडिया मेजबान टीम के खिलाफ 7 में से 6 मैच हार चुकी है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. हालांकि डरबन में ये टीम इंडिया का 10वां मैच होगा, भारत ने यहां इंग्लैंड और केनिया के खिलाफ 1-1 मैच खेल और दोनों ही जीते हैं.
आंकड़ो की बानगी ये भी कहती है कि टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में कोई बाईलैट्रल वनडे सीरीज नहीं जीती. साउथ अफ्रीकी में टीम इंडिया ने 6 सीरीज खेले और सभी के सभी सीरीज में टीम इंडिया को हार मिली. साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने अबतक कुल 28 वनडे खेले हैं और सिर्फ 5 मैच में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि 21 मैच में हार का सामना करना पड़ा है वहीं 2 मैच बेनतीजा रहा. टीम इंडिया ने आखिरी वनडे 18 जनवरी 2011 को जीता था.
टेस्ट में नंबर एक के पायदान पर काबिज भारतीय टीम के पास इस सीरीज को जीतकर वनडे रैंकिंग में भी नंबर एक सिंहासन हासिल करने का मौका है. अगर भारत यह सीरीज 4-2 से जीतता है तो साउथ अफ्रीका को वनडे में नंबर वन की कुर्सी से धकेलकर यह पोजिशन हासिल कर सकता है. दोनों टीमों के बीच अभी केवल दो रेटिंग अंकों का अंतर है. बहरहाल अब देखना होगा कि क्या कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया वह इतिहास कायम कर पाएगी जो अब किसी भी भारतीय टीम ने नहीं बनाया.
भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज: 2 बड़े रिकॉर्ड पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की निगाहें