नई दिल्ली : इंडिया VS साउथ अफ्रिका के पांच मैचो की टी20 सीरीज का आखरी मैच बैंगलुर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था जो कि बारिश के भेंट चढ़ गया, मैच का कोई रिज्लट नहीं निकल पाया। अंपायर ने पहले बारिश की संभावना को देखते हुए 20 ओवर के मैच को घटा कर […]
नई दिल्ली : इंडिया VS साउथ अफ्रिका के पांच मैचो की टी20 सीरीज का आखरी मैच बैंगलुर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना था जो कि बारिश के भेंट चढ़ गया, मैच का कोई रिज्लट नहीं निकल पाया। अंपायर ने पहले बारिश की संभावना को देखते हुए 20 ओवर के मैच को घटा कर पहले 19 ओवर का किया।
जिसके बाद मैच स्टार्ट हुआ और 16 मिनट के बाद ही दोबारा बारिश ने दस्तक दे दी, फिर अंपायर द्वारा मैच को रद्द कराने का निर्णय लिया गया उसके बाद दोनो टीम के खिलाड़ी वापस पवेलियन लौट गये। भारत ने 3.3 ओवर ही बल्लेबाजी किया जिसमें टीम इंडिया ने दो विकेट पर 28 रन बनाई।
पांचवे टी20 मैच का कोई रिजर्व डे नही रखा गया था जिसके कारण अंपायर ने मैच को रद्द करने का निर्णय लिया। आपको बता दे कि साउथ अफ्रिका, भारतीय सरजमीं पर 2010 के बाद से कोई भी सीमीत ओवर की सरीज नही हारी है। और उनका यह शानदार रिकार्ड अब भी बरकरार है। ऋषभ पंत भी बतौर कप्तान सीरीज नही जीत सकें।
चोटिल टेम्बा बावुमा की जगह कप्तानी का मौका केशव महाराज मिला। जिन्होने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और भारत को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। भारत ने अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। और सीरीज के आखरी मैच में भी वही खिलाड़ी खेलने उतरे जो सीरीज के पहले मैच से खेलते आये है।
आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट मे साउथ अफ्रिका ने एक भी टॉस नही हारा। टॉस जीत कर हर बार ही पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें