टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि साउथ अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर भारतीय टीम का आक्रामक प्रदर्शन इस वर्ष होने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरों के लिए काफी अच्छा रहेगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि हम अधिक लालची नहीं होना चाहते और साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर हम खुश हैं. उम्मीद करते हैं कि अगली बार हम सभी तीनों ट्रॉफी जीत जाएंगे.
केपटाउन: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि साउथ अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर भारतीय टीम का आक्रामक प्रदर्शन इस वर्ष होने वाले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरों के लिए काफी अच्छा रहेगा. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि हम अधिक लालची नहीं होना चाहते और साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतकर हम खुश हैं. उम्मीद करते हैं कि अगली बार हम सभी तीनों ट्रॉफी जीत जाएंगे. केपटाउन में खेले गए तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. उन्होंने कहा कि हमने टेस्ट सीरीज में दो मैच गंवाए, लेकिन वे काफी करीबी मैच थे. हम 0-3 से भी टेस्ट सीरीज गवां सकते थे और 2-1 से भी सीरीज जीत सकते थे. लेकिन हम जिस प्रकार से खेले उसने हमें आत्मविश्वास दिया और हम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर जाने और वहां बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टी-20 में विविधता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं जो भी नकल गेंद डालता हूं तो मेरी ये कोशिश हमेशा रहती हैं कि बल्लेबाज उस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करे. आप इस तरह से विकेट ले सकते हैं और यही मुख्य वजहों में से एक है कि मैं पावरप्ले में सफल रहा. भुवी ने कहा कि टी-20 ऐसा प्रारूप है जो तेजी से खत्म हो जाता है और आपके पास केवल चार ओवर होते हैं. अगर आप ओवर में तीन खराब गेंद डालेंगे तो इन पर रन बनेंगे और आपका पूरा विश्लेषण बिगड़ जाएगा.
ICC Rankings: वनडे के बाद टी-20 में भी नंबर एक गेंदबाज बने अफगानिस्तान के राशिद खान, रचा इतिहास