भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में मिली हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के तूफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए है. बता दें कि डरबन वनडे में शतक जड़ने वाले दाएं हाथ की उंगली की चोट के कारण बाकी बचे 5 वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे. डु प्लेसिस के चोटिल हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने एडिन मार्करम को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है.
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 6 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डरबन में खेला गया था. इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम किया था. साउथ अफ्रीका को पहले वनडे में मिली हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है. डु प्लेसिस के चोटिल हो जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने एडिन मार्करम को कार्यवाहक कप्तान नियुक्त किया है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम इस बात को अच्छी तरह समझते हैं कि एडिन मार्करम अभी नए खिलाड़ी हैं. लेकिन वो अंडर 19 से ही कप्तानी का अनुभव लेते रहे हैं और वो भविष्य के लिए हमेशा हमारी योजनाओं का हिस्सा रहे हैं. एडिन मार्करम ने दक्षिण अफ्रीकी अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए केवल अभी तक 2 वनडे मैच खेले हैं. बता दें कि डरबन वनडे में शतक जड़ने वाले दाएं हाथ की उंगली की चोट के कारण बाकी बचे 5 वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल पाएंगे.
गौरतलब है कि प्लेसी ने पहले मैच में 112 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली थी और उनकी इस पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका निर्धारित ओवर में भारत को सम्मानजनक लक्ष्य देने में कामयाब हो पाई थी. उन्होंने 112 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 120 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस जोरदार पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीकी टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए थे. प्लेसिस ने तस्वीर शेयर करके इसकी अपनी चोट की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले मैच का नतीजा जैसा रहा, वैसा हम लोग नहीं चाहते थे. उंगली की चोट की वजह से सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गया है, जिसका मुझे दुख है. 6 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
Congratulations to @AidzMarkram who has been appointed as stand-in captain for the remainder of the @Momentum_za series against India. All the best 👏👏 #SAvIND #ProteaFire pic.twitter.com/BtoMvaEgmd
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) February 3, 2018