नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया का इरादा इस मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका को 3-0 से सफाया करने का होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया दो मैच जीततक पहले ही निर्णायक बढ़त ले चुकी है. रांची में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए खास होगा. विराट अगर इस टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे तो वह एक बार फिर टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट को टेस्ट में नंबर एक पर काबिज होने के लिए सिर्फ दो पॉइंट की दरकार है.
हाल ही आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर पर बने हुए हैं. वहीं टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली मामूली अंतर से दूसरे स्थान पर हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 937 अंकों से साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली 936 अंकों के साथ दूसरे नंबर हैं. अगर विराट रांची टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो वह स्मिथ को पछाड़कर नंबर एक की पायदान पर आ जाएंगे.
स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन 878 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. चेतेश्वर पुजारा 817 अंकों के साथ चौथे, न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स 749 अंकों के साथ पांचवें, इंग्लैंड के जो रूट 731 अंकों के साथ छठे, न्यूजीलैंड के टॉम लाथम 724 अंकों के साथ सातवें, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने 732 अंके साथ आठवें, अंजिंक्य रहाणे 731 नवें और क्विंटन डि कॉक 704 अंकों के साथ दसवें नंबर पर हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अमल में आने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत दुनिया की इकलौती टीम है जिसने जिसने टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो सीरीज खेली हैं और उन्हें जीतने में सफल रही. भारत पॉइंट टेबल में 200 अंको के साथ पहले स्थान पर है. बाकी दुनिया की किसी भी टेस्ट टीम के 60 से अधिक अंक नहीं हैं. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अभी तक टेस्ट चैम्पियनशिप में कोई मैच नहीं खेला है. वहीं दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट चैम्पियन में खेलने के बाद अभी तक कोई अंक हासिल नहीं कर पाए हैं.
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…