India vs South Africa 3rd Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ बन सकते हैं नंबर 1 बल्लेबाज

South Africa Ke Khilaf Ranchi Test Mein Virat Kohli Tod Test Ke Number 1 Batsman: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस टेस्ट मैच में विराट कोहली के बाद टेस्ट के नंबर एक बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से सिर्फ दो अंक पीछे हैं. पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी. जिसके फायदा विराट कोहली को टेस्ट रैंकिेंग में मिला. हाल ही में आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली मामूली अंतर से दूसरे नंबर हैं.

Advertisement
India vs South Africa 3rd Test: भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरे टेस्ट में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ बन सकते हैं नंबर 1 बल्लेबाज

Aanchal Pandey

  • October 16, 2019 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा. टीम इंडिया का इरादा इस मुकाबले को जीतकर साउथ अफ्रीका को 3-0 से सफाया करने का होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया दो मैच जीततक पहले ही निर्णायक बढ़त ले चुकी है. रांची में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए खास होगा. विराट अगर इस टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सफल रहे तो वह एक बार फिर टेस्ट के नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं. विराट को टेस्ट में नंबर एक पर काबिज होने के लिए सिर्फ दो पॉइंट की दरकार है.

हाल ही आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ नंबर पर बने हुए हैं. वहीं टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली मामूली अंतर से दूसरे स्थान पर हैं. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ 937 अंकों से साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली 936 अंकों के साथ दूसरे नंबर हैं. अगर विराट रांची टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे तो वह स्मिथ को पछाड़कर नंबर एक की पायदान पर आ जाएंगे.

स्टीव स्मिथ और विराट कोहली के अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन 878 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. चेतेश्वर पुजारा 817 अंकों के साथ चौथे, न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स 749 अंकों के साथ पांचवें, इंग्लैंड के जो रूट 731 अंकों के साथ छठे, न्यूजीलैंड के टॉम लाथम 724 अंकों के साथ सातवें, श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने 732 अंके साथ आठवें, अंजिंक्य रहाणे 731 नवें और क्विंटन डि कॉक 704 अंकों के साथ दसवें नंबर पर हैं.

https://youtu.be/txRLEezI7vs

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के अमल में आने के बाद विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत दुनिया की इकलौती टीम है जिसने जिसने टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत दो सीरीज खेली हैं और उन्हें जीतने में सफल रही. भारत पॉइंट टेबल में 200 अंको के साथ पहले स्थान पर है. बाकी दुनिया की किसी भी टेस्ट टीम के 60 से अधिक अंक नहीं हैं. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अभी तक टेस्ट चैम्पियनशिप में कोई मैच नहीं खेला है. वहीं दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज टेस्ट चैम्पियन में खेलने के बाद अभी तक कोई अंक हासिल नहीं कर पाए हैं.

Indian Cricket Team Test Record 2000 To 2019: बीस साल में भारत अपनी सरजमीं पर सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज हारा, जानें कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

Sourav Ganguly BCCI New President Profile: भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने तक कैसा रहा सौरव गांगुली का सफर, एक नजर

New BCCI Team: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बने सौरव गांगुली, गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जयेश शाह सचिव, अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल कोषाध्यक्ष

Tags

Advertisement