रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत लगातार साउथ अफ्रीका पर अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है. भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र की शुरुआत बेहद शानादार ढंग से की. तीसरे दिन का पहला ओवर उमेश यादव फेंकने आए और उन्होंने पांचवीं गेंद पर दक्षिणी अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई. फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर आउट हुए. साउथ अफ्रीका पहली पारी में शुरुआत से ही संघर्ष कर रहा है. टेस्ट मैच को दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 8 रन पर खो दिए थे.
टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 212 रनों की पारी खेली तो वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 115 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचा दिया. बाद में टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज उमेश यादव ने कमाल कर दिया. उन्होंने आतिशी बैटिंग करते हुए 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए जिनमें उनके 5 छक्के शामिल थे.
रांची टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उनहोंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए उसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका के अब तक दो विकेट आउट कर चुके हैं. उमेश यादव लंबे अरसे केबाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है.
साउथ अफ्रीका जिस तरह से रांची टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका की पारी बहुत लंबी नहीं चलने वाली है. साउथ अफ्रीका पहले भारत के 497 रनों की बराबरी करे जो उसके लिए काफी मुश्किल है. अगर साउथ अफ्रीका पहली पारी में जल्दी सिमट जाता है तो एक फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम पर फॉलोऑन का खतरा मड़रा सकता है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पुणे टेस्ट में भारत के खिलाफ फॉलोऑन किया था.
Also Read:
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…