India Vs South Africa 3rd Test: रांची टेस्ट में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा, उमेश यादव ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता

India Ke Khilaf South Africa Ka Teesra Wicket Gira: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका तीसरा विकेट झटक लिया है. उमेश यादव ने तीसरे दिन भारत को पहली सफलता दिलाई. उमेश यादव अब तक इस टेस्ट में साउथ अफ्रीका के दो विकेट ले चुके हैं. साउथ अफ्रीका की पारी शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाजों बेहतरीन बॉलिंग की. भारत ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की.

Advertisement
India Vs South Africa 3rd Test: रांची टेस्ट में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा,  उमेश यादव ने फाफ डु प्लेसिस को आउट कर टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता

Aanchal Pandey

  • October 21, 2019 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत लगातार साउथ अफ्रीका पर अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है. भारत ने तीसरे दिन पहले सत्र की शुरुआत बेहद शानादार ढंग से की. तीसरे दिन का पहला ओवर उमेश यादव फेंकने आए और उन्होंने पांचवीं गेंद पर दक्षिणी अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई.  फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर आउट हुए.  साउथ अफ्रीका पहली पारी में शुरुआत से ही संघर्ष कर रहा है. टेस्ट मैच को दूसरे दिन साउथ अफ्रीकी टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ 8 रन पर खो दिए थे.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 212 रनों की पारी खेली तो वहीं उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी 115 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद मध्यक्रम में रवींद्र जडेजा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर भारत को बड़े स्कोर की तरफ पहुंचा दिया. बाद में टीम इंडिया के पुछल्ले बल्लेबाज उमेश यादव ने कमाल कर दिया. उन्होंने आतिशी बैटिंग करते हुए 10 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बनाए जिनमें उनके 5 छक्के शामिल थे.

रांची टेस्ट में टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया  है.  उनहोंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 31 रन बनाए उसके  बाद वह दक्षिण अफ्रीका के अब तक दो विकेट आउट कर चुके हैं.  उमेश यादव लंबे अरसे केबाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है. 

https://youtu.be/fXB9iDL9l74

साउथ अफ्रीका जिस तरह से रांची टेस्ट में बल्लेबाजी कर रहा है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका की पारी बहुत लंबी नहीं चलने वाली है. साउथ अफ्रीका पहले भारत के 497 रनों की बराबरी करे जो उसके लिए काफी मुश्किल है. अगर साउथ अफ्रीका पहली पारी में जल्दी सिमट जाता है तो एक फिर दक्षिण अफ्रीकी टीम पर फॉलोऑन का खतरा मड़रा सकता है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पुणे टेस्ट में भारत के खिलाफ फॉलोऑन किया था. 

Also Read:

India Vs South Africa 3rd Test Rohit Sharma Double Century: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

IND vs SA 3rd Test Umesh Yadav 5 Sixes World Record: रोहित शर्मा के दोहरे शतक से सहमे साउथ अफ्रीका को उमेश यादव ने बल्ले से दिया धोबीपछाड़, पांच छक्कों के साथ बनाए ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Sourav Ganguly On MS Dhoni: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 24 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से करेंगे बात

https://youtu.be/l9J4ZdwHqWQ

Tags

Advertisement