India Vs South Africa 3rd Test Rohit Sharma Double Century: रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

India Vs South Africa 3rd Test Rohit Sharma Double Century: भारत की सलामी बल्लेहबाज रोहित शर्मा ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक पूरा कर लिया है. आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने आक्रामक बैटिंग की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए दोहरा शतक पूरा किया. रोहित का टेस्ट क्रिकेट में ये पहला दोहरा शतक है. वह इस सीरीज में अब तक तीन शतक लगा चुके हैं.

Advertisement
India Vs South Africa 3rd Test Rohit Sharma Double Century: रोहित शर्मा ने  साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची  टेस्ट में जड़ा दोहरा शतक, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

Aanchal Pandey

  • October 20, 2019 12:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दोहरा शतक शतक लगाया. मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने आक्रामक बैटिंग की. जब पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो रोहित 117 रनों पर नाबाद थे. दूसरे दिन उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार किया और शानदार दोहरा शतक जड़ा. इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 115 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने रहाणे के साथ 267 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रोहित शर्मा ने इस दोहरे शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. रोहित 255 गेंदों पर 212 रन बनाकर आउट हुए.

  1. रोहित शर्मा भारत के इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए दो बार 150 या उससे अधिक रन बनाए हैं. रोहित से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 150 या उससे अधिक रन ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने साल 2012/2013 में बनाए थे.
  2. रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहले बल्लेबाज हैं जिन्होेने छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया. रोहित ने लूंगी एनगिडी की गेंद पर छक्का लगाते हुए  अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक पूरा किया. 
  3. रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैचों की  सीरीज में तीन शतक लगाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में तीन शतक लगाए थे. 
  4. एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज हो गया है. रोहित ने साउथ अफ्रीका  के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अब तक 19 छक्के लगा चुके हैं.  उन्होंने इस सीरीज में डेन  पीट पर 11, केशव महाराज पर 5, लूंगी एनगिडी पर 2 और एनरिक नॉर्त्ज पर 1 छक्का लगा चुके हैं. 
  5. एक ओपनर के तौर पर टेस्ट मैच में दोबार  150 या उससे अधिक रन बनाने वाले रोहित शर्मा भारत के छठे सलामी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले वीनू माकड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय ये रिकॉर्ड बना चुके हैं. 
  6. रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक पूरा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल ये करिश्मा कर चुके हैं. 
  7. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया को चौथे क्रिकेटर बन गये हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम अब 392 छक्के हैं. रोहित से ज्यादा छक्के क्रिस गेल 534, शाहिद अफरीदी 476 और ब्रेंडन मैक्कलम 398 छक्के लगा चुके हैं.
  8. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज 50 छक्के मारने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने 50 छक्के 51 पारियों में लगाए हैं. उनके अलावा महेंद्र सिंह धोनी 78, वीरेंद्र सहवाग 92, कपिल देव 154 और सौरव गांगुली 161 टेस्ट पारियों में 50 छक्के लगाए थे.

Also Read: 

Happy Birthday Virender Sehwag: शोएब अख्तर और अजंता मेंडिस की जमकर धुलाई करने वाले वीरेंद्र सहवाग आज सेलिब्रेट कर रहे हैं अपना बर्थडे

BCCI President Sourav Ganguly India Pakistan Cricket Match: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली बोले- भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पर पीएम नरेंद्र मोदी और इमरान खान ही लेंगे फैसला

Sourav Ganguly On MS Dhoni: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली 24 अक्टूबर को महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से करेंगे बात

https://youtu.be/lRrvihoF9l4

Tags

Advertisement