India Vs South Africa 3rd Test Rohit Sharma Double Century: भारत की सलामी बल्लेहबाज रोहित शर्मा ने रांची में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए दोहरा शतक पूरा कर लिया है. आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा ने आक्रामक बैटिंग की. उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए दोहरा शतक पूरा किया. रोहित का टेस्ट क्रिकेट में ये पहला दोहरा शतक है. वह इस सीरीज में अब तक तीन शतक लगा चुके हैं.
रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दोहरा शतक शतक लगाया. मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरे रोहित ने आक्रामक बैटिंग की. जब पहले दिन का खेल समाप्त हुआ तो रोहित 117 रनों पर नाबाद थे. दूसरे दिन उन्होंने आक्रामक रुख अख्तियार किया और शानदार दोहरा शतक जड़ा. इससे पहले टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 115 रन बनाकर आउट हुए. रोहित ने रहाणे के साथ 267 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रोहित शर्मा ने इस दोहरे शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड बनाए. रोहित 255 गेंदों पर 212 रन बनाकर आउट हुए.
Also Read:
https://youtu.be/lRrvihoF9l4