India Ne Pahli baar South Africa Ko Test Series 3-0 Se Haraya: भारत ने साउथ अफ्रीका को रांची टेस्ट में एक पारी और 202 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. भारत के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलफ क्लीन स्वीप करने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा विराट दुनिया के दूसरे ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट मैच जीते हैं.
रांची. भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची में खेले तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 202 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. भारत के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय क्रिकेट टीम में साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से सफाया किया हो. पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम मुकाबले में भारत को आगे कहीं नहीं टिकी. पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज छाए रहे. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली भारत के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों में 3-0 से हराया. विराट कोहली अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे अधिक टेस्ट जीतने वाले दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की कुल मिलाकर भारत में ये सातवीं टेस्ट सीरीज थी. साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार भारत साल 1996-97 में टेस्ट मैच खेलने भारत आई. उस तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया था. साल 1999 और 2000 में साउथ अफ्रीका आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज जीता. उसके बाद से 2004-05 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से हराया.
इसके बाद दोनों देशों के बीच खेली गई साल 2007-08 और 2009-10 में खेली गईं दो टेस्ट सीरीज बराबर रहीं. साल 2015-16 में भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से पटखनी दी. वहीं 2019 में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए साउथ अफ्रीका को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया.
11th straight series win at home for #TeamIndia 🙌🙌
Upwards & onwards from here on 🇮🇳🇮🇳😎👌 @Paytm #INDvSA pic.twitter.com/kPHAiiDdo0— BCCI (@BCCI) October 22, 2019
विराट कोहली के लिए ये टेस्ट सीरीज ऐतिहासिक साबित हुई. विराट भारत के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने अपनी कप्तानी में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से तीसरी बार क्लीन स्वीप की है. इससे पहले विराट ने साल 2016 में न्यूजीलैंड की टीम को 3-0 से हराया. वहीं 2017 में उन्होंने श्रीलंका को उसकी धरती पर 3-0 से पटखनी दी. इसके बाद उन्होंने एक बार अपनी धरती पर साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से शिकस्त दी.
Also Read:
https://youtu.be/Jd0at5kofwU