रांची. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका 1 पारी और 202 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरी पारी में सबसे अधिक 30 थ्यूनिस डि ब्रुइन ने बनाए. उनके अलाावा साउथ अफ्रीका के सभी बल्लेबाज भारतीय बॉलिंग के आगे संघर्ष करते नजर आए. साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भारत ने की ओर से सबसे अधिक 3 विकेट मोहम्मद शमी ने लिए. भारत ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 497 रन बनाकर घोषित की थी. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 162 रन बनाए थे. टेस्ट मैच में 212 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. इसके अलावा रोहित शर्मा को पूरी टेस्ट सीरीज में 529 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
टेस्ट मैच को चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरे साउथ अफ्रीका नाबाद बल्लेबाज सिर्फ 12 गेंदें ही खेल सके. चौथे दिन का पहला ओवर मोहम्मद शमी ने फेंका जिसमें बाई तौर पर एक रन बना इसके बाद डेब्यूटेंट शहबाज नदीम दूसरा ओवर फेंकने आए उनकी चार गेंदों पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके और अगली पांचवीं और छठी गेंद पर उन्होंने दो विकेट आउट कर भारत को जीत दिला दी.
पूरे टेस्ट मैच को दौरान साउथ अफ्रीक की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे संघर्ष करती रही. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी दक्षिण अफ्रीका की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के पांच बल्लेबाज दहाई का अंक भी नहीं छू सके. दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में सबसे अधिक 30 रन थ्यूनिस डि ब्रुइन ने बनाए. उनके अलावा क्विंटन डि कॉक 5, डीन एल्गर 16, जुबैर हमजा 0, हेनरिक क्लासेन 5, जॉर्ज लिंडे 27, डेन पीट 23, कागिसो रबाडा 12, लूंगी एनगिडी 0 रन बना सके.
इस मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. उन्होंने भारत की पहली पारी में 212 रनोें की मैराथन पारी खेली थी. इसके अलावा पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने और 529 रन बनाने बनाने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से भी नवाजा गया. रोहित तीन टेस्ट मैचों में 683 गेंदों का सामना करते हुए 529 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 62 चौके और 19 छक्के लगाए.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में लगातार पांच टेस्ट मैच जीतने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं. इसके अलावा विराट सिर्फ इकलौते कैप्टन हैं जिन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप किया है. विराट कोहली इससे पहले वेस्टइंडीज को 2-0 से और अब साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है.
Also Read:
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…